Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Wednesday, 17 July 2019

कांवड़ मेला शुरू, नहीं सुधरी सफाई व्यवस्था, आखिर कहां है गंदगी ? पढ़ें पूरी खबर

(ब्यूरो, न्यूज 1 हिंदुस्तान)
हरिद्वार। श्रावण मास प्रारम्भ होने के साथ विश्व की सबसे बड़ी आध्यात्मिक यात्रा कांवड़ मेला भी शुरू हो गया है। मेले के शुरूआती चरण में ही लाखों कांवड़िएं हरिद्वार पहुंच गए हैं। शुरूआती दौर में मध्य प्रदेश, राजस्थान आदि राज्यों से शिवभक्त हरिद्वार पहुंच रहे हैं। दूरस्थ राज्यों से आने वाले शिवभक्त कांवड़ों में गंगाजल भरकर वापस लौटने लगे हैं। 
बुधवार को बड़ी संख्या में पैदल कांवड़िएं गंगाजल लेकर अपने गंतव्यों के लिए रवाना हुए। पैदल कांवड़ियों की वापसी नहर पटरी मार्ग से करायी जा रही है। आर्यनगर चैक मार्ग से भी कांवड़ियों के दल अपने गंतव्यों की और लौट रहे हैं। लेकिन नगर निगम की सफाई व्यवस्था की पोल गंदगी के कारण खुलती हुई दिखाई दे रही है। आर्यनगर चैक मार्ग पर भारी तादाद में कूड़ा करकट सड़कों पर फैला हुआ है। 
जबकि इस मार्ग पर गंदगी को लेकर मेयर अनिता शर्मा व स्थानीय पार्षद सपना शर्मा के बीच विवाद भी हो चुका है। लेकिन सफाई व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो पा रहा है। श्री ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने बताया कि जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के कारण देश के कोने कोने से आने वाले शिवभक्त कांवड़ियों को सड़क पर फैली गंदगी के कारण असुविधाएं झेलनी पड़ रही हैं। आर्यनगर मुख्य मार्ग पर गंदगी के कारण दुर्गन्ध इधर उधर फैल रही है। शिवभक्त कांवड़िएं इसी मार्ग से होकर गुजर रहे हैं। 
उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था को पूर्ण रूप से लागू कराया जाए। जिन मार्गो पर शिवभक्त कांवड़िए पैदल चल रहे हैं। उन मार्गो की ही हालत काफी खराब है। सड़क के गढ्ढे शिवभक्त कांवड़ियों के लिए परेशानियां उत्पन्न कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि मात्र राजनैतिक नौटंकी करते हैं। लेकिन जनता की समस्याओं से उनका कोई लेना देना नहीं है। नगर की सड़कें गंदगी ।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News