Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Sunday, 21 July 2019

युवाओं की मेहनत आखिर एक दिन रंग जरूर लाएगी ? बदलेगी शहर की फिजा! जाने कैसे

युवाओं ने उठाये फावड़े, शिव म्यूरल पार्क का किया सौन्दर्यकरण 
(ब्यूरो, न्यूज़ 1 हिंदुस्तान)
हरिद्वार।बीइंग भगीरथ की युवा टीम ने तुलसी चैक पर गंगा किनारे बने भगवान शिव वाॅल म्यूरल पार्क को भव्य रूप प्रदान करते हुए सौन्दर्यकरण अभियान चलाया। टीम के सदस्यो ने म्यूरल पार्क में फावड़े, बेलचे व गैती की मदद से वृहद् स्तर पर सफाई अभियान चलाते हुए फुटपाथ की वैस्ट सामग्री का उपयोग कर पैदल ट्रैक बनाया। 
इस अवसर पर बीइंग भगीरथ टीम के संयोजक शिखर पालीवाल ने बताया कि टीम के सदस्यो द्वारा मिलजुल कर तुलसी चैक व म्यूरल पार्क पर सौन्दर्यकरण अभियान चलाया गया। चैक व म्यूरल पार्क की भव्यता सुन्दरता को लेकर टीम के सदस्यो ने घंटो श्रमदान करते हुए चैक की सुन्दरता में योगदान दिया। शिखर पालीवाल ने कहा कि शहर के अन्य ऐसे दुर्लभ व धार्मिक स्थलों व पार्को पर भी हरिद्वार/रूड़की विकास प्राधिकरण के सहयोग से सौन्दर्यकरण अभियान की मुहिम चलायी जायेगी। उन्होने कहा कि सावन में देश दुनिया से श्रद्धालु भक्त धर्मनगरी में पहुंचते है। 
शहर के चैक व म्यूरल पाइंट स्वच्छ सुन्दर होने चाहिए जिससे शहर की सुन्दरता बनी रहें। पार्क मे भगवान शिव शंकर की सुन्दर प्रतिमांए म्यूरल रूप में बनायी गयी थी लेकिन म्यूरल पार्क के उचित देखभाल नहीं होने के चलते पार्क मे झाड़-झंकाड़, घरो का कूड़ा आदि लोगो द्वारा लगातार फेंका जा रहा था जिससे म्यूरल पार्क की सुन्दरता को बिगाड़ने का काम भी किया जा रहा था। हन्नी सैनी व संतोष साहू ने कहां कि धर्मनगरी की मानमर्यादाओं को ध्यान मे रखकर म्यूरल पार्क जगह जगह पूर्व मे बनायें गये थे। लेकिन उचित देखभाल नहीं होने के कारण म्यूरल पार्को की सुन्दरता को समाप्त किया जा रहा है।
उन्होने कहां कि कांवड़ मेला धर्मनगरी मे जारी है। लाखो करोड़ो शिव भक्त कांवड़िये धर्मनगरी मे पहंुच रहे शिव म्यूरल पार्क की भव्यता व सुन्दरता को बनाये रखने में सभी को अपना सहयोग देना चाहिए। बीइंग भगीरथ की टीम शहर को स्वच्छ सुन्दर बनाये रखने मे निःस्वार्थ सेवा भाव से अपने कार्य को अंजाम दे रहे है। वरदा चन्दवानी व सीमा चैहान ने कहां कि शहर को सुन्दर बनाने में सभी को अपने दायित्व का निर्वाह्न करना चाहिए। 
सबसे अच्छा उपाय शहर को श्रमदान ही होता है उन्होने कहां कि पूरे कांवड़ मेले दौरान शिव भक्त कांवड़ियो को भी शहर को स्वच्छ सुन्दर बनाये रखने की मुहिम मे साथ जोड़ने की भरपूर कोशिश की जायेंगी। कांवड़ियो को यात्रा काल के दौरान पाॅलिथिन वैस्ट सामग्री पूरानी कांवड़ आदि को लेकर भी जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा गंगा घाटो को स्वच्छ सुन्दर बनाये रखने के लिए निरन्तर जारी रहेगा।
 पार्क के सौन्दर्यकरण में रामगोपाल रघुवंशी, पवन राठौर, युवा संयोजक तन्मय शर्मा, मोहित विश्नोई, विपिन सैनी, शिवम घोष, जितेन्द्र, सुमित कपूर, परीक्षित, अमन, सागर, गोकुल, आर्यन, विपुल गोयल, कुनाल, सूचना प्रभारी धीरज भूटानी, मीडिया प्रभारी शिवम अरोड़, रितिक दिवयांशु, अंश, मनीष व भानू शामिल रहें।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News