उत्तराखंड के कईं विभागों में निकलने वाली हैं बंपर भर्तियां
(ब्यूरो, न्यूज़ 1 हिंदुस्तान)
देहरादून। बेरोजगार युवाओं और सरकारी नौकरी के सपने देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है, अब जल्द ही प्रदेश में युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का पिटारा खुलने वाला है। दरअसल अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के माध्यम से नौकरियों की बहार आने वाली है, साथ ही रित्त पदों पर सीधी भर्ती का प्रस्ताव आयोगों को मिलने शुरू हो गए हैं।
अभी तक अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को तकरीबन तीन हजार पदों की भर्ती प्रस्ताव मिल चुके हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर अलग-अलग विभागों के खाली पदों को भरने की कवायद शुरू हो गई, इस वत्तफ सरकारी विभागों में 18 हजार से ज्यादा पद खाली हैं, जिन्हें भरने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार ने सभी विभागों को रित्तफ पदों पर भर्ती करने का प्रस्ताव बना कर आयोगों को भेजने के निर्देश दिए थे। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को शिक्षा, पेयजल संसाधन एवं निर्माण निगम, ग्राम्य विकास समेत अन्य विभागों से करीब तीन हजार रित्त पदों को प्रस्ताव प्राप्त हो गए हैं, इसमें ग्राम्य विकास विभाग में 324 ग्राम्य विकास अधिकारी पदों की भर्ती की जाएगी।
चयन आयोग ने पेयजल संसाधन एवं निर्माण निगम में जूनियर इंजीनियर के 100 पदों की विज्ञप्ति जारी कर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जबकि अन्य विभागों के रित्तफ पदों के प्रस्ताव में भर्ती नियमावली, आरक्षण रोस्टर से संबंधित कमियां हैं, जिन्हें दूर करने के बाद ही आयोग विज्ञप्ति जारी करेगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से कहा है कि वो खाली पदों को भरने की प्रक्रिया तेज करें, भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाएं- इस वत्त अलग-अलग विभागों में हजारों पद खाली पड़ें हैं, जिन्हें भरा जाना है। भर्ती प्रक्रिया के धीमे होने का खामियाजा बेरोजगार युवा भुगत रहे हैं, जो कि नौकरी मिलने की उम्मीद लगाए हुए हैं।
0 comments:
Post a Comment