Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Wednesday, 24 July 2019

यति नरसिंहानन्द सरस्वती की यदि हत्या होती है तो पुलिस और प्रशासन होंगे जिम्मेदार, आखिर क्यों?जाने

गाज़ियाबाद पुलिस डॉ बी एस तोमर हत्या कांड के असली षडयंत्रकारियो को छोड़कर उन्हें कोई बहुत बड़ी वारदात करने का मौका दे रही है-यति नरसिंहानन्द सरस्वती
वी के सिंह सहित भाजपा की गलत नीतियों ने डासना जैसे मजबूत हिन्दू गढ़ को ध्वस्त कर दिया-शशि चौहान
(ब्यूरो, न्यूज़ 1 हिंदुस्तान)
गाज़ियाबाद । अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय संयोजक यति नरसिंहानन्द सरस्वती महाराज ने डासना के निवासियों के साथ एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा की 20 जुलाई की रात को डॉ बी एस तोमर की हत्या कोई साधारण हत्या नहीँ है, बल्कि एक बहुत बड़ा षड्यंत्र है।ये पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कश्मीरीकरण की शुरुवात है।पुलिस जिन चार पांच कातिलों को पकड़ कर इस केस को खोलने का दावा कर रही है,वो बिलकुल अर्थहीन है । क्योंकि डॉ बी एस तोमर की हत्या एलान करके की गयी हत्या है ।जिसमे बीजेपी, सपा, बसपा के मुस्लिम नेताओ और वर्तमान चेयरमैन पति की भूमिका है।8 जुलाई को पंचायत करके डासना में मुस्लिमो की भारी भीड़ ने मेरी तथा डॉ बी एस तोमर दोनों की हत्या की घोषणा की थी।उस पंचायत में चेयरमैन पति, सपा बसपा के नेताओ के साथ केंद्रीय मंत्री वी के सिंह के करीबी मुस्लिम नेता भी मौजूद थे।इन सभी नेताओं ने एकमत होकर डॉ बी एस तोमर की हत्या करवाई है।हर राजनैतिक दल के मुस्लिम नेता के इस हत्याकांड में संलग्न होने के कारण पुलिस इस कांड में कुछ लोगो को पकड़ कर केस खत्म कर देगी और बाहर रहने वाले असली षड्यंत्रकारी किसी को गवाह नहीँ बनने देगे और थोड़े दिनों में सब हत्यारे छूट जायेंगे।
डासना की पूर्व पार्षद शशि चौहान ने प्रेस वार्ता में कहा की डासना के हिन्दुओ को वी के सिंह के मुस्लिम प्रेम और गलत नीतियों ने बर्बाद कर दिया है।जो काम सपा,बसपा और काँग्रेस नहीँ कर सकी वो काम बीजेपी ने करके दिखा दिया।अब यहाँ मुस्लिम गुंडों में किसी का भय नहीँ है।डॉ बी एस तोमर ने वी के सिंह और प्रशासन से अपनी जान बचाने की बहुत गुहार लगाई थी । जिसे बिलकुल अनसुना कर दिया गया था।अब डासना के हिन्दुओ में भगदड़ मच गयी है।हर कोई हिन्दू वहाँ से भागना चाहता है।वहाँ अब जिहादियो के हौसले बहुत बढ़ गए हैं।जिन लोगों ने डॉ बी एस तोमर को मरवाया है वो बहुत जल्दी किसी और को भी मारवायेगे क्योकि वो जानते हैं की अब पुलिस के हाथ उन तक कभी भी नही पहुँच सकेंगे।पुलिस केवल गोली मारने वालो को पकड़कर थोड़े दिनों के लिये जेल में डालेगी जिन्हें असली षड्यंत्रकारी बचा लेंगे।नेता,पुलिस और जिहादियो की मिली जुली ताकत से अब कोई टक्कर नहीँ ले सकता।अब डासना के लोग अपने घर छोड़कर भागने या मरने के लिये अभिशप्त हो चुके हैं।
प्रेस वार्ता में बीजेपी के वरिष्ठ नेता सतेंद्र चौहान व मास्टर योगेश पण्डित ने भी अपने विचार रखे।
प्रेस वार्ता ने डासना से पप्पू उर्फ़ अजय, कृष्णकांत तिवारी, रामप्रताप मिश्र,जगदीश सैनी, सतीश सैनी,रविंद्र चौरसिया, जगतपाल सिंह,उदयवीर यादव, सोनू पंडित इकला,हरिओम, श्रीमती वीरमति देवी,वीणा गुप्ता, इलायची देवी,हिमांती देवी,शीला देवी, सुशीला देवी, पूनम शर्मा,प्रभावती तथा अन्य नागरिक उपस्थित थे।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News