हरिद्वार। जल जीवन अभियान के तहत युवाओं ने घर घर जाकर जल संरक्षण की मुहिम चलाई। उन्होंने कनखल क्षेत्र में कॉलोनी व कई मोहल्लों में लोगो को जल बचाने के लिए प्रेरित किया।
जल जीवन फाउंडेशन के प्रमुख पत्रकार प्रदीप गर्ग व प्रतीक चौधरी ने कहा कि जल संरक्षण का काम केवल सरकारों का नही है। जल बचाने की मुहिम में आम आदमी को भागीदारी करनी होगी। ब्रश, शेविंग, वाशिंग मशीन के उपयोग और वर्षा के पानी के सदुपयोग से हर व्यक्ति रोजाना 10 से 20 लीटर पानी बचा सकता है। यही नही उन्होंने सरकार से मांग की है कि पानी के दुरुपयोग को बचाने के लिए घरों और व्यावसायिक संस्थानो में पानी के मीटर लगाए जाने चाहिए।
जल जीवन अभियान के तहत जल कार्यकर्ताओं ने ब्रह्म विहार, लाटों वाली व राजघाट क्षेत्र में जान जागरूकता अभियान चलाया। प्रदीप गर्ग ने बताया कि ये अभियान सप्ताह के हर रविवार को अलग अलग जल कार्यकर्ताओं की टोली बनाकर चलाया जाएगा।
इस अवसर पर प्रदीप गर्ग, प्रतीक चौधरी, दीपक बंसल, शिवम, आशी, अजय शर्मा, इशू सिंघल, समीर, विशाल गुप्ता, अचिन कुमार आदि उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment