नारायण दत्त तिवारी पर बॉयोपिक फ़िल्म बनाएंगे मनीष वर्मा । नाम है 'The Victorious Chief Minister '
देहरादून : उत्तराखंड बनने के बाद फ़िल्म निर्माता निर्देशक मनीष वर्मा की पहली गढ़वाली फ़िल्म जिसने कई रिकॉर्ड बना कर 16 पुरुस्कार प्राप्त किये वो है " अंजवाल " जो कि सुपरहिट रहने के साथ देश भर के मल्टीप्लेक्स में एक साथ रिलीज़ हुई और जिसने पहली बार बॉक्स ऑफिस पर गढ़वाली फिल्मों के लिए जगह बनाई । जिसके टिकट " बुक माय शो " पर धड़ाधड़ बिके व उसके बाद फ़िल्म निर्माता निर्देशक मनीष वर्मा की दूसरी सुपरहिट रही गढ़वाली फ़ीचर फिल्म " हैल्लो यू के " ने भी इतिहास रचा ।
इसी क्रम में निर्माता निर्देशक मनीष वर्मा ने घोषणा की है कि वो उत्तर प्रदेश के 4 बार , उत्तराखंड 1 बार व केंद्र में लगभग हर विभाग के मंत्री एवं गवर्नर रहे स्व . श्री नारायण दत्त तिवारी पर फ़िल्म " The Victorius Chief Minister " बनाएंगे
मनीष वर्मा ने कहा कि तिवारी जी का जीवन विकास को समर्पित रहा है उनकी फिल्म में उनके बाल्यकाल से अंतिम समय तक के सभी स्मरण दिखाए जाएंगे जो कि दुनिया से तो हमेशा जीता पर अपनो के हाथों हार गया ।
फ़िल्म का टाइटल मनीष वर्मा को मिल गया है और जल्दी ही उत्तराखंड के पदमपुरी से इसकी शूटिंग प्रारम्भ की जाएगी। फिलहाल इस पर काम चल रहा है व स्पॉन्सर,डिस्ट्रीब्यूटर आदि से बात की जा रही है । फ़िल्म में उत्तराखंड व देश के कई राजनीतिक चरित्र कलाकार दिखाए जाएंगे तथा तिवारी जी के जीवन की मुख्य घटनाएं दिखाई जाएगी ।
अब मनीष वर्मा ने घोषणा की है कि उन्होंने उत्तराखंड में फ़िल्म उद्योग को स्थापित करने में पीछे नही रहने देना है भले ही उनकी पहली दो फिल्मों की सब्सिडी पिछले फ़िल्म बोर्ड में पास होने के बावजूद न मिली हो पर वो अपना मिशन जारी रखेंगे ।
ज्ञात हो कि मनीष वर्मा को नारायण दत्त तिवारी की सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा रहा है व वे तिवारी जी के बहुत निकट थे तत्त्पश्चात हरीश रावत की सरकार ने उन्हें फ़िल्म बोर्ड का सदस्य बनाया था जिसे उन्होंने अपनी वरिष्ठता के आधार पर स्वीकार करने से मना कर दिया था व ग्रहण नही किया था । श्री वर्मा के साथ मुम्बई के निर्माता,निर्देशक तिग्मांशु धूलिया व व श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी ने भी पद ग्रहण नही किया था
0 comments:
Post a Comment