Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Wednesday, 3 July 2019

जयाप्रदा के विरुद्ध अशोभनीय व अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में मो. आजम खां सहित सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज,आखिर क्यों ?जाने

पूर्व सांसद जयाप्रदा के विरुद्ध अशोभनीय व अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में सपा सांसद डॉ एस.टी. हसन, मो. आजम खां, अब्दुल्ला आजम व संभल के सपा जिलाध्यक्ष सहित सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज*।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
मुरादाबाद।  यूपी रामपुर,, मुरादाबाद के सांसद डॉ. एस.टी. हसन द्वारा रामपुर की पूर्व सांसद फिल्म अभिनेत्री व रामपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रही जयाप्रदा के बारे में की गई अशोभनीय टिप्पणी के मामले में रामपुर में  मुस्तफा हुसैन ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की। पुलिस अधीक्षक ने थाना सिविल लाइन को कार्यवाही करने के आदेश दिए।
मुस्तफा हुसैन ने पुलिस अधीक्षक को दी तहरीर में उल्लेखित किया था, कि दिनांक 30.06.2019 की रात्रि को मुस्लिम डिग्री कॉलेज थाना कटघर, जनपद मुरादाबाद में मोहम्मद आजम खां (पुत्र मुमताज खाॅ) नवनिर्वाचित सांसद एवं संस्थापक व कुलाधिपति जौहर विश्वविद्यालय रामपुर के विजयी होने के उपलक्ष्य में रात्रि भोज का आयोजन किया गया, जिसमें डॉक्टर  सैयद तुफैल हसन (पुत्र  नासिर हुसैन) सांसद लोकसभा मुरादाबाद व  अब्दुल्ला आजम खां (पुत्र मौ0 आजम खाॅॅ) विधायक स्वार रामपुर, अजहर खाॅ (पुत्र अजीज अहमद खाॅ) पूर्व अध्यक्ष नगरपालिका रामपुर व  फिरोज खाॅ जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी सम्भल व अन्य 3 अज्ञात अतिथि थे।

इस प्रोग्राम के आयोजक सैयद आरिफ हसन जामा मस्जिद मुरादाबाद थे। उक्त प्रोग्राम में आयोजक, उपस्थित अतिथि व स्वयं मोहम्मद आजम खां ने सुनियोजित षडयन्त्र के तहत जनता व मीडिया के समक्ष तीन बार सांसद रह चुकी पूर्व सांसद एवं लोकसभा रामपुर से भा0ज0पा0 प्रत्याशी रहीं  जयाप्रदा नाहटा पर आपत्तिजनक शब्दों, अमर्यादित, असंसदीय भाषा का प्रयोग कर कीचड़ उछाली गई तथा मोहम्मद आजम खां की शान में झूठी तारीफ की गई। उपरोक्त व्यक्तियो ने षडयन्त्र रच कर डॉक्टर एस.टी. हसन को उकसाया और जयाप्रदा को समाज में अपमानित करने को कहा। परिणाम स्वरूप डॉक्टर एस.टी. हसन ने कार्यक्रम में जानबुझकर अपने भाषण में कहा कि “अफसोस है मुझे इस बात का, कि आज के दौर में भी ऐसी तवायफ को भी चार लाख के करीब मिल जाते हैं, लेकिन आजम भाई ने अपनी मक्सुफियत से, जबकि लाखों लोगों को वोट देने से रोक दिया गया, इसके बावजूद आजम भाई ने बड़ी शानदार जीत हासिल की, तहे दिल से हम उनका शुक्रिया अदा करते हैं।“ 

सुनोयोजित व साजिश रचकर दिये गये डॉक्टर एस.टी. हसन द्वारा तीन बार भारतीय संसद की सदस्य रही महिला जयाप्रदा नाहटा के नारी सम्मान में “तवायफ“ शब्द का इस्तेमाल कर भाषण देना एवं वीडियो रिकॉर्डिंग कर सोशल मीडिया पर वायरल करना गंभीर अपराध है। महिला सम्मान व महिला समाज की लज्जा भंग करने हेतु अपशब्द एवं गालियो से अपमानित करने के कारण प्रार्थी व आम जनता को क्षोभ पहुंचा है, जिसके लिए कार्यक्रम आयोजक, अतिथि तथा भाषण दाता दंडित होने योग्य हैं। उक्त अपराध धारा 354, 294, 500, 504 आई.पी.सी. व आई.टी एक्ट-66 व अन्य के अंतर्गत दंडनीय है। तथा संवैधानिक संस्था (चुनाव आयोग) द्वारा निष्पादित कराए गए चुनाव के विरुद्ध जनसामान्य को भड़काना व जनता में अविश्वास पैदा करना भी दंडनीय अपराध है। ऐसे लोग समाज के लिये जहर है और समाज की शन्ति व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास करते हैं। वीडियो रिकॉर्डिंग की सी0डी0 भी प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न की गई है।

थाना सिविल लाइन पुलिस ने मामले में सुसंगत धाराओं मे रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Fir की कॉपी



Share:

1 comment:

  1. फिर भी .जिता diya नारी सम्मान रहा कहाँ

    ReplyDelete

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News