Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Friday, 5 July 2019

आखिर मिल ही गये राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज लालढांग को पूर्णकालिक प्रधानाचार्य ।

राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज लालढांग को मिले पूर्णकालिक प्रधानाचार्य
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज लालढांग को आज पूर्णकालिक प्रधानाचार्य मिल गया है। इस पद पर वरिष्ठ प्रवक्ता एवं गवर्नर अवार्ड प्राप्त अनिल कुमार पांडे ने जॉइन कर लिया है। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत अपने संबोधन में अनिल पांडे ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता विद्यालय को सुविधासंपन्न बनाते हुए नवाचारी शैक्षणिक वातावरण तैयार करना है।

उन्होंने कहा कि हमे अपनी सोच को सकारात्मक रखते हुए कर्तव्यों का पालन करना है। श्री पांडे ने कहा कि सभी शिक्षक समन्वय बनाकर काम करेंगे जिससे विद्यालय का चंहुमुखी विकास होगा। उन्होंने कहा कि सेवा भाव से कार्य करने से परिणाम सकारात्मक ही आते हैं। इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ ने उनका स्वागत किया। प्रभारी प्रधानाचार्य गिरीश कुमार ने श्री पांडे को कार्यभार ग्रहण कराया। नवनियुक्त प्रधानाचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समस्त अध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News