Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Monday, 8 July 2019

आयुक्त गढवाल मण्डल दिलीप जावलकर ने ली अधिकारियों की बैठक, क्या दिशा निर्देश दिए? जाने

(ब्यूरो, न्यूज़ 1 हिंदुस्तान)
हरिद्वार। आयुक्त गढवाल मण्डल दिलीप जावलकर ने सीसीआर सभागार में 15 जुलाई से शुरू होने वाले कांवड़ मेले की तैयारियों के सम्बंध में सभी विभागों की बैठक ली। उन्होंने कांवड मेले के सम्बन्ध में प्रशासन और विभाग की समस्याओं की जानकारी ली तथा उनके समाधान करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपेन्द्र कुमार चौधरी आयुक्त गढवाल मण्डल को अवगत कराया कि उनके द्वारा पार्किंग के निर्माण कार्यो तथा विभागों द्वारा किये जा रहे कार्याे का निरीक्षण किया जायेगा। चार, पांच दिनों मे सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जायेगी तथा सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्याे का सम्पादन किया जायेगा। निर्माणाधीन कार्यो के लिए बजट जारी कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि कांवड मेले को सकुशल निर्विघ्न समपन्न कराने के लिए सैक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्टेªट की नियक्ति कर दी गयी है और नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर दी गयी है। 
बैठक में आयुक्त गढवाल मण्डल ने अधिकारियों का निर्देंशित किया किया कावंड में कुछ ही  दिन शेष है इसलिए किसी भी प्रकार की समस्या हो उन्हें बताएं जिससे शासन को अवगत कराया जायेगा। उन्होने कहा कि सीसीआर का क्षेत्र शहर के बीच मे होने के कारण हर दृष्टि से व्यवस्थित होना चाहिये। बजट की समस्या को लेकर या विभागीय कार्याे के समन्वय को लेकर या निर्माण कार्यो को लेकर कुछ समस्या आ रही हो तो उसे संज्ञान मंें लाया जाये तथा जिन सड़को का निर्माण कार्य चल रहा है उनकी लेवलिंग करा ली जाए। 
यात्रा के दौरान चलने वाले सभी सार्वजनिक वाहनों तथा होटल ढाबांे आदि पर रेट लिस्ट प्रचारित हो तथा स्थाई शौेचालयों की पूर्ण व्यवस्था तथा जिन भी स्थानों पर यात्रा मार्ग में पार्किंग बनायी गयी है सभी में प्रकाश व्यवस्था सुचारू हो।
 मेले के दौरान पुलिस तथा वन विभाग को अवगत कराया जाये कि वो कावंड यात्रा मे आने वाले श्रद्धालुआंे को  जंगल में न जाने दें जिससे  जंगली जानवरों से घायल होने या किसी भी प्रकार की दुर्घटना की सम्भावना हो सकती है। एसएसपी जन्मेजय खण्डूडी ने अवगत कराया कि मेले के दोरान 154 कैमरों के द्वारा रूडकी से हरिद्वार तक 24 घन्टे निगरानी रखी जायेगी। 
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डा0 ललित नारायण मिश्र, सयुंक्त मजिस्ट्रेट रूडकी नितिका खण्डेलवाल, नगर आयुक्त, नगर निगम, हरिद्वार नुपूर वर्मा, सचिव एचआरडीए के0के0 मिश्रा, एसडीएम हरिद्वार, रूडकी, लक्सर भगवानपुर, अधिशासी अभियन्ता, लोनिवि, सिचांई,  एन एच से सम्बन्धित अधिकारी व जनपदीय अधिकारी उपस्थित थे। 
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News