बैठक में आयुक्त गढवाल मण्डल ने अधिकारियों का निर्देंशित किया किया कावंड में कुछ ही दिन शेष है इसलिए किसी भी प्रकार की समस्या हो उन्हें बताएं जिससे शासन को अवगत कराया जायेगा। उन्होने कहा कि सीसीआर का क्षेत्र शहर के बीच मे होने के कारण हर दृष्टि से व्यवस्थित होना चाहिये। बजट की समस्या को लेकर या विभागीय कार्याे के समन्वय को लेकर या निर्माण कार्यो को लेकर कुछ समस्या आ रही हो तो उसे संज्ञान मंें लाया जाये तथा जिन सड़को का निर्माण कार्य चल रहा है उनकी लेवलिंग करा ली जाए।
यात्रा के दौरान चलने वाले सभी सार्वजनिक वाहनों तथा होटल ढाबांे आदि पर रेट लिस्ट प्रचारित हो तथा स्थाई शौेचालयों की पूर्ण व्यवस्था तथा जिन भी स्थानों पर यात्रा मार्ग में पार्किंग बनायी गयी है सभी में प्रकाश व्यवस्था सुचारू हो।
मेले के दौरान पुलिस तथा वन विभाग को अवगत कराया जाये कि वो कावंड यात्रा मे आने वाले श्रद्धालुआंे को जंगल में न जाने दें जिससे जंगली जानवरों से घायल होने या किसी भी प्रकार की दुर्घटना की सम्भावना हो सकती है। एसएसपी जन्मेजय खण्डूडी ने अवगत कराया कि मेले के दोरान 154 कैमरों के द्वारा रूडकी से हरिद्वार तक 24 घन्टे निगरानी रखी जायेगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डा0 ललित नारायण मिश्र, सयुंक्त मजिस्ट्रेट रूडकी नितिका खण्डेलवाल, नगर आयुक्त, नगर निगम, हरिद्वार नुपूर वर्मा, सचिव एचआरडीए के0के0 मिश्रा, एसडीएम हरिद्वार, रूडकी, लक्सर भगवानपुर, अधिशासी अभियन्ता, लोनिवि, सिचांई, एन एच से सम्बन्धित अधिकारी व जनपदीय अधिकारी उपस्थित थे।
मेले के दौरान पुलिस तथा वन विभाग को अवगत कराया जाये कि वो कावंड यात्रा मे आने वाले श्रद्धालुआंे को जंगल में न जाने दें जिससे जंगली जानवरों से घायल होने या किसी भी प्रकार की दुर्घटना की सम्भावना हो सकती है। एसएसपी जन्मेजय खण्डूडी ने अवगत कराया कि मेले के दोरान 154 कैमरों के द्वारा रूडकी से हरिद्वार तक 24 घन्टे निगरानी रखी जायेगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डा0 ललित नारायण मिश्र, सयुंक्त मजिस्ट्रेट रूडकी नितिका खण्डेलवाल, नगर आयुक्त, नगर निगम, हरिद्वार नुपूर वर्मा, सचिव एचआरडीए के0के0 मिश्रा, एसडीएम हरिद्वार, रूडकी, लक्सर भगवानपुर, अधिशासी अभियन्ता, लोनिवि, सिचांई, एन एच से सम्बन्धित अधिकारी व जनपदीय अधिकारी उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment