Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Monday, 29 July 2019

पंचायत चुनावों में सवर्णों को आरक्षण दिलाने को तहसील में आखिर क्यों दहाड़ा मोर्चा? जाने के लिए पढ़ें

एस0डी0एम0 की गैर मौजूदगी में तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
(ब्यूरो, न्यूज़ 1 हिंदुस्तान)
विकासनगर । जनसंघर्ष मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मोर्चा अध्यक्ष एवं जी0एम0वी0एन0 के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में पंचायत चुनाव में सवर्णों को आरक्षण दिलाने हेतु तहसील घेराव कर मुख्यमन्त्री को सम्बोधित ज्ञापन एस0डी0एम0 विकासनगर  की गैर मौजूदगी में तहसीलदार प्रकाश शाह को सौंपा।
नेगी ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में सरकार को चाहिए कि भारत सरकार/प्रदेश सरकार द्वारा नोटिफाइड 10 फीसदी गरीब सवर्णों हेतु आरक्षण व्यवस्था का सम्मान करते हुए पंचायत चुनावों में भी गरीब सवर्णों को आरक्षण की व्यवस्था लागू करनी चाहिए, जिससे गरीबों का पंचायतों में प्रतिनिधित्व स्थापित हो सके। वर्तमान में एस0टी0/एस0सी0/ओ0बी0सी0 को दी जा रही व्यवस्था के अनुरूप ही गरीब सवर्णों हेतु भी व्यवस्था की जानी चाहिए।
महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि आज के परिदृश्य में जहाॅं चुनाव पैसे के दम पर लड़ा जाता है, वहीं गरीब व्यक्ति आर्थिक संशाधनों के अभाव में धनाड्य लोगों से प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाता, जिस कारण पूँजीपति चुनाव में हावी हो जाते हैं। आज इस बात की आवश्यकता है कि 10 फीसदी आरक्षण गरीबों को देकर मुख्य धारा में जोड़ने का काम किया जा सकता है।
नेगी ने कहा कि उक्त आरक्षण लागू होने से 6200 से अधिक लोगों को पंचायतों में प्रतिनिधित्व का मौका मिलेगा तथा हजारों लोगों को चुना में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा।
उक्त के अतिरिक्त जब सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण विद्यमान है तो सरकार का दायित्व है कि गरीब सवर्णों को पंचायत चुनाव में भी आरक्षण व्यवस्था लागू करनी चाहिए।
मोर्चा ने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र ही आरक्षण नहीं दिया गया तो मोर्चा आन्दोलन करेगा।

घेराव/प्रदर्शन करने वालों में मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, विजयराम शर्मा, डाॅ0 ओ0पी0 पंवार, दिलबाग सिंह, सुशील भारद्वाज, मौ0 नसीम, मौ0 इस्लाम,  मनोज चौहान दिनेश राणा, आशीष सिंह, मोहम्मद आसिफ, आशीष खड़का ,आरपी भट्ट, सोम देश प्रेमी, इसरार, विनोद जैन, सतीश गुप्ता, राजेंद्र पवार, अंकुर चैरसिया, भीम सिंह बिष्ट, ओ0पी0 राणा, विनोद गोस्वामी, गय्यूर, जयदेव नेगी, गालिब प्रधान, टीकाराम उनियाल, मौ0 असद, निर्मला देवी, विरेन्द्र सिंह, अकरम सलमानी, चैधरी अमन, इदरीश, प्रवीण कुमार, फतेह आलिम, मौ0 आसिफ, एम0 अन्सारी आदि थे।


Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News