Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Monday, 29 July 2019

आखिए कितना मायने रखती है आजम खान की माफी ?जब लोकसभा में ढाल बन कर खड़े रहे अखिलेश यादव।जाने

हालांकि माफी मांगने से पहले आजम खान ने अपनी उपलब्धियां गिनाई।
किसी की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला कार्य नहीं कर सकता
(एस.पी.मित्तल)

नई दिल्ली | 29 जुलाई को समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने लोकसभा में अपने व्यवहार के लिए माफी मांग ली। हालांकि माफी मांगने से पहले आजम खान ने अपनी उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि मैं दो बार यूपी सरकार में संसदीय कार्य मंत्री रहा। मैं 9 बार विधायक और दो बार सांसद चुना गया, इसलिए किसी की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला कार्य नहीं कर सकता, फिर भी यदि मेरे कथन से लोकसभा के आसान की गरिमा को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हंू। चूंकि पहली बार माफी शब्द सुना नहीं गया, इसलिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दोबारा माफी मांगने के लिए कहा। आजम ने 24 जुलाई को भाजपा सांसद रमादेवी को लेकर अभद्र भाषा का उपयोग किया था, तब रमादेवी सभापति के आसन पर बैठी थीं। हालांकि रमादेवी 29 जुलाई को आजम की माफी से संतुष्ट नहीं थी, लेकिन अध्यक्ष के आदेश की पालना की। हालांकि आजम ने माफी मांग ली है, लेकिन सवाल उठता है कि जिस अंदाज में माफी मांगी, वह कितना मायने रखती हैं? ऐसा प्रतीत होता है कि विवाद को शांत करवाने के लिए अखिलेश यादव के दबाव में आजम ने माफी मांगी है। यही वजह थी कि आजम के साथ अखिलेश ढाल बन कर खड़े थे।
आजम के माफी मांगने के साथ ही अखिलेश ने उन्नाव बलात्कार प्रकरण की पीडि़ता के दुर्घटना का मामला उठा दिया। अखिलेश यादव आजम के माफी मांगने के प्रकरण को जल्द समाप्त करवाने के पक्ष में थे। अखिलेश नहीं चाहते थे कि इस पर और बखेड़ा हो। 26 जुलाई को ही सभी राजनीतिक दलों की महिला सांसदों ने एक स्वर से आजम की निंदा की थी। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से विचार विमर्श के बाद ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आजम से माफी मांगने को कहा था। यदि आजम माफी नहीं मांगते तो उन्हें बजट सत्र से निलंबित किया जा सकता था। लेकिन इस पूरे प्रकरण में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने राजनीतिक समझदारी दिखाई और आजम से माफी मंगवा दी। यदि अखिलेश का दबाव नहीं होता तो आजम कभी भी माफी नहीं मांगते।

Share:

1 comment:

  1. मेरे सीमेंट काक्या करोगे आपको तो रुपए धनी व्यक्ति ने खरीदा हुवा है

    ReplyDelete

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News