छोटे व मझौले समाचार पत्रों के साथ नही होने देंगे अन्याय
देहरादून। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तराखंड का एक प्रतिनिधि मंडल यूनियन के प्रदेश महामंत्री विश्वजीत नेगी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से आज उनके आवास पर मिला।
महामंत्री नेगी ने उत्तराखंड प्रदेश से प्रकाशित छोटे व मंझोले समाचार पत्रों व श्रमजीवी पत्रकारो की समस्याओं से उनको अवगत कराया। उन्होंने मुख्यमंत्री को श्री देव सुमन की पुण्य तिथि पर छोटे व मंझोले समाचार पत्रों को सूचना विभाग द्वारा विज्ञापन नही दिए जाने की बात भी कही।
जिस पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने माना कि उत्तराखंड प्रदेश के महापुरुषों की पुण्य तिथि पर उनको उनको याद किया जाना चाहिए। इस तिथि पर सूचना विभाग द्वारा छोटे व मंझोले समाचार पत्रों को विज्ञापन ना दिया जाना एक बड़ी चूक मानते हुए, उन्होंने कहा कि जल्द ही इसकी भरपाई प्रदेश के सभी छोटे व मझोले समाचार पत्रों को कर दी जाएगी।
इस अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश महामंत्री विश्वजीत नेगी ने मुख्यमंत्री से मांग की कि पत्रकारों की पेंशन में बढ़ोतरी की जाए और उस समय पर उनका भुगतान भी हो जिसे मुख्यमंत्री ने अपनी स्वीकृति प्रदान की और कहा कि जल्द ही इसकी व्यवस्था कर दी जाएगी।
प्रतिनिधि मंडल में देहरादून जिलाध्यक्ष अमित सहगल, उपाध्यक्ष मनीष नयाल, देहरादून महानगर अध्यक्ष संजय रावत भी मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment