(ब्यूरो, न्यूज़1 हिंदुस्तान)
हरिद्वार । बजरंग दल स्वच्छता अभियान, गौ माता को बचाने और अन्य सामाजिक कार्यों में सबसे आगे रहता है। वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक नई पहल की है।
हरिद्वार में आए दिन मृत पशु सड़क किनारे पड़े देखने को मिल जाते हैं। लेकिन उनको वहां से उठाने और दफनाने के लिए कोई आगे नहीं आता। बदबू फैल जाती है और कुत्ते तथा अन्य जंगली जानवर उन्हें नौचते हैं। लेकिन लोग मुंह ढककर वहां से आगे निकल जाते हैं। ऐसे में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नई पहल की है जिसका उन्होंने नारा दिया ''गौ माता के सम्मान में—बजरंग दल मैदान में''।
इस पहल के तहत आज हरिद्वार के ग्राम अजीतपुर के रहने वाले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को हरिद्वार—लक्सर रोड़ पर ग्राम जगजीतपुर में वाटिका फार्म हाउस के सामने एक मृत गाय का बछड़ा पड़ा मिला। जिसको उन्होंने सड़क किनारे गड्डा खोदकर दबाया।
बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रखर कश्यप और राहुल कश्यप का कहना है कि हम जनसेवा के लिए हमेशा कार्य करते आए है और हमेशा करते रहेंगे। इस नई पहल के तहत हमारी टीम सड़क किनारे मृत पशुओं को दफनाने का काम करेगी।
इस मौके पर बजरंग दल के प्रखर कश्यप, राहुल कश्यप, अर्जुन, कपिल, गौरव, कमल, अभिषेक, सौरभ, रोशिब, अजय, कार्तिक, प्रशांत समेत बजरंग दल के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
हरिद्वार । बजरंग दल स्वच्छता अभियान, गौ माता को बचाने और अन्य सामाजिक कार्यों में सबसे आगे रहता है। वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक नई पहल की है।
हरिद्वार में आए दिन मृत पशु सड़क किनारे पड़े देखने को मिल जाते हैं। लेकिन उनको वहां से उठाने और दफनाने के लिए कोई आगे नहीं आता। बदबू फैल जाती है और कुत्ते तथा अन्य जंगली जानवर उन्हें नौचते हैं। लेकिन लोग मुंह ढककर वहां से आगे निकल जाते हैं। ऐसे में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नई पहल की है जिसका उन्होंने नारा दिया ''गौ माता के सम्मान में—बजरंग दल मैदान में''।
इस पहल के तहत आज हरिद्वार के ग्राम अजीतपुर के रहने वाले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को हरिद्वार—लक्सर रोड़ पर ग्राम जगजीतपुर में वाटिका फार्म हाउस के सामने एक मृत गाय का बछड़ा पड़ा मिला। जिसको उन्होंने सड़क किनारे गड्डा खोदकर दबाया।
बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रखर कश्यप और राहुल कश्यप का कहना है कि हम जनसेवा के लिए हमेशा कार्य करते आए है और हमेशा करते रहेंगे। इस नई पहल के तहत हमारी टीम सड़क किनारे मृत पशुओं को दफनाने का काम करेगी।
इस मौके पर बजरंग दल के प्रखर कश्यप, राहुल कश्यप, अर्जुन, कपिल, गौरव, कमल, अभिषेक, सौरभ, रोशिब, अजय, कार्तिक, प्रशांत समेत बजरंग दल के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment