Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Friday, 12 July 2019

आखिर क्या है बजरंग दल की नई पहल ? गौ माता के सम्मान में, जाने

बजरंग दल की नई पहल— गौ माता के सम्मान में—बजरंग दल मैदान में
(ब्यूरो, न्यूज़1 हिंदुस्तान)
हरिद्वार । बजरंग दल स्वच्छता अभियान, गौ माता को बचाने और अन्य सामाजिक कार्यों में सबसे आगे रहता है। वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक नई पहल की है। 
   हरिद्वार में आए दिन मृत पशु सड़क किनारे पड़े देखने को मिल जाते हैं। लेकिन उनको वहां से उठाने और दफनाने के लिए कोई आगे नहीं आता। बदबू फैल जाती है और कुत्ते तथा अन्य जंगली जानवर उन्हें नौचते हैं। लेकिन लोग मुंह ढककर वहां से आगे निकल जाते हैं। ऐसे में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नई पहल की है जिसका उन्होंने नारा दिया ''गौ माता के सम्मान में—बजरंग दल मैदान में''। 
   इस पहल के तहत आज हरिद्वार के ग्राम अजीतपुर के रहने वाले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को हरिद्वार—लक्सर रोड़ पर ग्राम जगजीतपुर में वाटिका फार्म हाउस के सामने एक मृत गाय का बछड़ा पड़ा मिला। जिसको उन्होंने सड़क किनारे गड्डा खोदकर दबाया। 
   बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रखर कश्यप और राहुल कश्यप का कहना है कि हम जनसेवा के लिए हमेशा कार्य करते आए है और हमेशा करते रहेंगे। इस नई पहल के तहत हमारी टीम सड़क किनारे मृत पशुओं को दफनाने का काम करेगी। 
   इस मौके पर बजरंग दल के प्रखर कश्यप, राहुल कश्यप, अर्जुन, कपिल, गौरव, कमल, अभिषेक, सौरभ, रोशिब, अजय, कार्तिक, प्रशांत समेत बजरंग दल के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। 
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News