Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Friday, 19 July 2019

पांचवे देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के एंट्रीज आमंत्रित, आखिर कब और कहां होगा आयोजन ? जाने के लिए पढ़ें

फिल्म जगत से जुड़ी हस्तियां करेंगी शिरकत
पांचवे देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के एंट्रीज आमंत्रित, छह से आठ तक सितंबर तक होगा आयोजन
(ब्यूरो, न्यूज़ 1 हिंदुस्तान)
देहरादून। पांचवा देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल सितंबर छह से आठ तक सिल्वर सिटी में होने जा रहा है जिसके लिए फिल्मों की एंट्रीज आमंत्रित की जा रही है। इस बारे में जानकारी देते हुए देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर राजेश शर्मा ने बताया कि देहरादून में यह फिल्म फेस्टिवल का पांचव सीजन है, पिछले चार सीजन बहुत ही कामयाब रहे है। 
       इससे पूर्व के सीजन में सुभाष घई, प्रेम चोपड़ा, रमेश सिप्पी, शर्मन जोशी, सतीश कौशिक, पूजा भट्ट, सतीश शुक्ला आदि जैसे दिग्गजोें ने शिरकत की है।
    इस बार भी कई बड़े सितारों के साथ पांचवे देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आगाज होगा। राजेश ने बताया कि फिल्म फेस्टिवल में उनके द्वारा फिल्म, शॅर्ट फिल्म, डाक्यूमेंटरीज, म्यूजिक एलबम आदि आमंत्रित की जाती है, जिसकी प्रक्रिया आरम्भ कर दी गई है। 
उन्होंने कहा कि जो भी अपनी फिल्म प्रदर्शित करना चाहता है वह 08510040599 पर काॅल कर अपनी एंट्री दे सकता है। इसके अलावा कपपपिदकपं/हउंपस.बवउ पर भेज सकता है। श्री राजेश ने कहा कि फिल्म फेस्टिवल अपने पांच साल के सफर में बहुत बड़ा और बहुत बेहतर हुआ है और उनका निरंतर प्रयास रहता है कि दूनवासी अधिक से अधिक फिल्मी हस्तियों से रूबरू हों और अधिक से अधिक फिल्म स्किल्स पर बात कर उसे करियर के रूप में लें।  
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News