Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Thursday, 25 July 2019

कांवडियों को प्राथमिक चिकित्सा एवं कनेक्टिविटी की सुविधाएं आखिर कौन कराएगा उपलब्ध ? जाने

कांवड़ियों की सुरक्षा और कनेक्टिविटी के लिए केईआई इंडस्ट्रीज ने चलाई मोबाइल वैन
(ब्यूरो, न्यूज़ 1 हिंदुस्तान)
हरिद्धार। देश की अग्रणी, समाज के प्रति संवेदशील कंपनी केईआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने सावन कांवड़ मेेला को समर्थन प्रदान करते हुए दो मोबाइल वैन्स का उद्घाटन किया, जो हजारों कांवडियों को प्राथमिक चिकित्सा एवं कनेक्टिविटी की सुविधाएं उपलब्ध कराएंगी। मेले में बड़ी संख्या में भीड़ के मद्देनजर कंपनी की मोबाइल वैन्स हजारों श्रृद्धालुओं को उनकी यात्रा के दौरान प्राथमिक चिकित्सा, मल्टीपल चार्जिंग पाॅइंट तथा वीडियो काॅलिंग सुविधा मुहैया कराएंगी। 
कांवड़ यात्रा अपने आप में लम्बी और मुश्किल यात्रा है, इन श्रृद्धालुओं के लिए जगह-जगह पर अस्थायी आवास बनाए गए हैं, जहां वे आराम कर सकें। कांवड़ियों को अपनी यात्रा के दौरान कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। कांवड़ियों को सहायता प्रदान करने की बात करें तो अब तक चार्जिंग पाॅइन्ट जैसी जरूरतों पर ध्यान नहीं दिया गया है। इस अवसर पर श्रीमति अर्चना गुप्ता, नाॅन-एक्जक्टिव डायरेक्टर, केईआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने कहा, ‘‘हम समाज कल्याण के लिए हमेशा सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते रहे हैं। हर साल होने वाली कांवड़ यात्रा की बात करें तो इसमेें हिस्सा लेने वाले श्रृद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है। 
हमारी कंपनी यात्रा के दौरान इन तीर्थयात्रियों के सामने आने वाली समस्याओं को हल कर उनकी यात्रा को सुखद बनाना चाहती है।’मोबाइल वैन्स कई शहरों में श्रृद्धालुओं के साथ चलेंगी और यहां तक कि हरिद्वार, मुजफ्फरनगर, मेरठ, स्योहारा, धामपुर, बिजनौर, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, सुल्तानपुर, लखनऊ, उन्नाव, वाराणसी और कानपुर जैसे शहरों में उन्हें अपनी सेवाएं प्रदान करेंगी। इस के अलावा कंपनी इन्फोर्मेटिक्स इन्फोग्राफिक्स के साथ मेले के बारे में जानकारी का डिजिटल प्रसार कर रही है, ताकि तीर्थयात्री यात्रा के बारे में हर जरूरी जानकारी पा सकें।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News