कांवड़ियों की सुरक्षा और कनेक्टिविटी के लिए केईआई इंडस्ट्रीज ने चलाई मोबाइल वैन
हरिद्धार। देश की अग्रणी, समाज के प्रति संवेदशील कंपनी केईआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने सावन कांवड़ मेेला को समर्थन प्रदान करते हुए दो मोबाइल वैन्स का उद्घाटन किया, जो हजारों कांवडियों को प्राथमिक चिकित्सा एवं कनेक्टिविटी की सुविधाएं उपलब्ध कराएंगी। मेले में बड़ी संख्या में भीड़ के मद्देनजर कंपनी की मोबाइल वैन्स हजारों श्रृद्धालुओं को उनकी यात्रा के दौरान प्राथमिक चिकित्सा, मल्टीपल चार्जिंग पाॅइंट तथा वीडियो काॅलिंग सुविधा मुहैया कराएंगी।
कांवड़ यात्रा अपने आप में लम्बी और मुश्किल यात्रा है, इन श्रृद्धालुओं के लिए जगह-जगह पर अस्थायी आवास बनाए गए हैं, जहां वे आराम कर सकें। कांवड़ियों को अपनी यात्रा के दौरान कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। कांवड़ियों को सहायता प्रदान करने की बात करें तो अब तक चार्जिंग पाॅइन्ट जैसी जरूरतों पर ध्यान नहीं दिया गया है। इस अवसर पर श्रीमति अर्चना गुप्ता, नाॅन-एक्जक्टिव डायरेक्टर, केईआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने कहा, ‘‘हम समाज कल्याण के लिए हमेशा सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते रहे हैं। हर साल होने वाली कांवड़ यात्रा की बात करें तो इसमेें हिस्सा लेने वाले श्रृद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
हमारी कंपनी यात्रा के दौरान इन तीर्थयात्रियों के सामने आने वाली समस्याओं को हल कर उनकी यात्रा को सुखद बनाना चाहती है।’मोबाइल वैन्स कई शहरों में श्रृद्धालुओं के साथ चलेंगी और यहां तक कि हरिद्वार, मुजफ्फरनगर, मेरठ, स्योहारा, धामपुर, बिजनौर, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, सुल्तानपुर, लखनऊ, उन्नाव, वाराणसी और कानपुर जैसे शहरों में उन्हें अपनी सेवाएं प्रदान करेंगी। इस के अलावा कंपनी इन्फोर्मेटिक्स इन्फोग्राफिक्स के साथ मेले के बारे में जानकारी का डिजिटल प्रसार कर रही है, ताकि तीर्थयात्री यात्रा के बारे में हर जरूरी जानकारी पा सकें।
0 comments:
Post a Comment