कैराना। उपजिलाधिकारी कैराना ने कांवड़ मेले को लेकर पानीपत खटीमा राजमार्ग पर दौड़ रही डग्गामार वाहनों को बंद करने के निर्देश दिए। वहीं उप जिलाधिकारी के आदेश के बाद स्थानीय पुलिस ने पानीपत खटीमा राजमार्ग पर कैराना से पानीपत के लिए दौड़ रही,डग्गामार वाहन को पकड़ लिया और कोतवाली ले आई। बाद में पुलिस ने डग्गामार वाहन का चालान कर दिया। गौरतलब रहे कि कैराना से पानीपत के लिए सवारियाें काे लभालभ भरकर,पानीपत खटीमा मार्ग पर दौड़ती है,लेकिन परिवहन विभाग जानबूझकर भी कार्रवाई करने से साेकोस दूर है। उधर कोतवाली कैराना पर तैनात इस्पेक्टर आरबी सिंह ने बताया कि पानीपत खटीमा राजमार्ग पर कावडियें मार्ग से हरिद्वार के लिए रवाना हो रहे हैं, जिसको देखते हुए ओवरलोड वाहनों को मार्ग से नहीं गुजरने दिया जाएगा, उन्होंने बताया कि डग्गामार के विरुद्ध अभियान छेड़ा गया है जिसको लेकर वाहनों को सीज किया जा रहा है।
_________
*प्रदेश के मुखिया के आदेश के बाद दौड़ रहे है डग्गामार वाहन*
कैराना। उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने डग्गामार वाहनाे के पहियाें पर ब्रेक लगाने का आदेश जारी किया था। लेकिन कैराना में आदेशों की खुलकर धज्जियां उड़ाते हुए कैराना से पानीपत के लिए दर्जनों की संख्या में डग्गामार जीप दौड़ती हैं।
0 comments:
Post a Comment