13 बार यूजीसी-नेशनल इलीजिविटी टेस्ट (नेट) की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके
(ब्यूरो, न्यूज1 हिन्दुस्तान)
हरिद्वार।आज तक आपने यह सुना होगा कि किसी छात्र ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आयोजित नेशनल इलीजिविटी टेस्ट (नेट) की परीक्षा एक या दो बार उत्तीर्ण की होगी |यह परीक्षा उत्तीर्ण करने बाद सहायक अधिष्ठाता की अर्हता पूरी मानी जाती है |लेकिन गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के कन्या गुरुकुल परिसर में मदन लाल जाट पुस्तकालय में सहायक पुस्तकालयाध्य्क्ष के पद पर कार्यरत है अब तक उन्होंने सन २०१० से पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान में 13 बार यूजीसी-नेशनल इलीजिविटी टेस्ट (नेट) की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके है और कई बार जूनियर रिसर्च फैलोशिप के समतुल्य अंकों का स्कोर से अधिक लगभग (99.8 ) भी प्राप्त किये है| उत्तराखंड - स्टेट इलीजिविटी टेस्ट (सेट ) पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान की परीक्षा को दो बार सबसे अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण किया है |कन्या गुरुकुल परिसर की समन्वयक प्रोफ़ेसर नमिता जोशी ने बताया कि परिसर में कई छात्रों ने नेट और जूनियर रिसर्च की परीक्षा की उत्तीर्ण की है जिसमे मदन लाल जाट पुस्तकालय में सहायक पुस्तकालयाध्य्क्ष के पद पर कार्य करते हुए उत्तराखंड में विश्वविद्यालय का पन्द्रह बार यूजीसी की परीक्षा को उत्तीर्ण कर इतिहास रच दिया है | वर्तमान में मदन लाल परिसर की गरीब छात्राओं को नेट की कोंचिंग देते है जिससे छात्राओं को उनके ज्ञान का लाभ मिल रहा है |उच्च शिक्षा के क्षेत्र में यूजीसी नेट से बड़ी कोई परीक्षा नहीं होती है
कार्यवाहक कुलपति प्रोफ़ेसर मुकेश रंजन वर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय में बहुत सारे छात्र नेट की तैयारी कर रहे है जिसमें से कुछ ही विद्यार्थी ही नेट की परीक्षा को उत्तीर्ण कर पाते है | मदन लाल जाट पुस्तकालय में सहायक पुस्तकालयाध्य्क्ष ने 15 बार यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया है | उत्तराखंड में अब तक मदन ऐसे पहले कर्मचारी है जिन्होंने लगन और निष्ठा के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हुए है |
कुलसचिव व् पक्षी विज्ञानी प्रोफ़ेसर दिनेश भट्ट ने कहा कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आयोजित नेशनल इलीजिविटी टेस्ट (नेट) की परीक्षा जून २०१९ में हुए पर्यावरण विज्ञान विभाग में दो विद्यार्थियों ने नेट की परीक्षा की उत्तीर्ण की है जिसमें फहीम अहमद ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप और पंकज कुमार ने लेक्चरशिप की परीक्षा उत्तीर्ण की है |संस्कृत विभाग मेंप्रोफ़ेसर ब्रह्मदेव के निर्देशन में शोध कार्य करही नेहा चौधरी और प्रीति आर्या ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप और राहुल कुमार , नंदिनी तथा डा मौहर सिंह मीणा के निर्देशन शोध कार्य कर रही अनुराधा सौरभ कंडवाल , राधा , राधा आर्या ने नेट की परीक्षा की उत्तीर्ण की है | कुलसचिव प्रो. दिनेश भट्ट ने कहा कि संस्कृत विभाग के सभी अध्यापकों को बधाई दी है |संस्कृत विभाग में 8 शोधार्थियों ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप और नेट की परीक्षा की उत्तीर्ण कर संस्कृत विषय का गौरव बढाया है |प्राचीन भारतीय इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के छात्र और छात्रों ने प्रशासनिक सेवा में परीक्षा उत्तीर्ण की है जिसमें प्रोफ़ेसर प्रभात कुमार के निर्देशन में शोध कर रही शोधछात्रा ने उत्तर प्रदेश की लोक सेवा आयोग से परीक्षा पास कर उपजिलाधिकारी बन गयी है और एक शोध शिमला के पुरातत्व संग्रहालय में पुरातत्वविद के पद पर तैनात है | बी फार्मा विभाग में डिग्री कोर्स करने वाले छात्रओं का अलग - अलग कम्पनियों में नौकरी मिल गयी है |
0 comments:
Post a Comment