Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Thursday, 4 July 2019

इनरव्हील सदस्यों का सराहनीय कदम, पर क्या हम भी रोप सकते हैं पौधे ?पढे

इनरव्हील क्लब के सदस्यों ने मनाया अन्नपूर्णा दिवस
-कार्यक्रम के दौरान नीम, जामुन, अमलतास सहित रौपे गए पौधे 
(व्यूरो, न्यूज़ 1 हिंदुस्तान)
हरिद्वार। इनरव्हील क्लब की ओर से चंडीघाट स्थित कुष्ट आश्रम में अन्नपूर्णा दिवस मनाया गया। इस दौरान बुजुर्ग, महिला और बच्चों को भोजन कराया गया। इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष विनीता गोनियल ने बताया कि इनरव्हील में अंतरराष्ट्रीय प्रधान से लेकर क्लब प्रधान तक सभी का सत्र एक जुलाई से 30 जून तक एक साल के लिए होता है। इनरव्हील क्लब का कार्य सबसे मिलकर सामाजिक विकास करना है जिसके लिए सभी सदस्य व माताएं बहने एकजुट होकर कार्य कर रही है। कहा कि सभी को बड़ों का आदर करना चाहिए । इनरव्हील क्लब की सचिव मोनिका अरोड़ा ने बुजुर्गों से उनके परिवार को लेकर विचार साझा किए। और उन्होंने बताया की कार्यक्रम के दौरान नीम, जामुन, अमलतास सहित कई पौधे हरिद्वार नगर निगम की मेयर अनीता शर्मा के नेतृत्व में रौपे गए। इनरव्हील क्लब की कोषाध्यक्ष स्नेहा ननकनी ने बताया कि वह मानव मनुष्य नहीं हो सकता जिसमें इंसानियत न हो और जो दूसरों के दर्द को न समझे। बताया कि अन्नपूर्णा दिवस पर हमने भूखे को अन्न प्यासे को पानी पिलाने का संकल्प लिया तथा सबके कल्याण की कामना की। पूरे समाज को मिलकर पिछडों व निर्धनों की मदद के लिए कुछ न कुछ प्रयास अवश्य करना चाहिए। हमें शहरों की बजाय गांवो व झोंपडियों में जाकर यह देखना चाहिए कि आज अंतिम पंक्ति में खडे व्यक्ति को आगे कैसे लाया जाए। इस अवसर पर इनरव्हील क्लब की मीनाक्षी,  इंदु, नीतू, हरप्रीत, राखी, सीमा, गीता, माला सहित अभी सदस्य मौजूद रही।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News