Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Saturday, 6 July 2019

आखिर क्यों स्थानीय लोगों से MNA ने की सफाई व्यवस्था में सहयोग की अपील ?जाने

नुपुर वर्मा ने किया मुख्य नगर आयुक्त का कार्यभार ग्रहण
कार्यभार ग्रहण करते ही हुई पत्रकारों से मुखातिब ,गिनाई अपनी प्राथमिकता
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। नगर निगम की मुख्य नगर आयुक्त नुपुर वर्मा ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि नगर निगम द्वारा संचालित योजनाओं को नगर निगम क्षेत्र में पारदर्शिता से लागू कराया जाएगा। जन समस्याओं के निराकरण के प्रयास त्वरित किए जाएंगे।

कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए नगर निगम के कर्मचारी अधिकारी अपनी कार्ययोजनाएं बना रहे हैं। अधीनस्थों को कांवड़ मेले के लिए बार बार दिशा निर्देशित भी किया जा रहा है। स्वच्छता समितियों के गठन के प्रयास भी तेजी के साथ किए जाएंगे। लोगों की शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लेकर हल करने की कोशिशें की जाएंगी। प्राथमिकता के आधार पर जनसमस्याओं का निराकरण त्वरित किया जाएगा।

शहर की बदहाल सफाई व्यवस्था के संबंध में नुपुर वर्मा ने कहा कि मौहल्ला स्वच्छता समितियों का गठन कर सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के प्रयास किए जाएंगे। सड़कों पर कूड़ा डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि नगर निगम के पास सीमित संसाधन हैं। उपलब्ध संसाधनों के साथ नगर की व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा। निगम की आय के स्रोत बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कांवड़ मेले पर उनका पूरा फोकस है। कांवड़ मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्थाएं नगर निगम उपलब्ध कराया जाएगा। स्ट्रीट लाईट संबंधी शिकायतों को दूर किया जाएगा।

नुपुर वर्मा ने कहा कि विभिन्न वार्डो की समस्याओं को हल करने के लिए जनप्रतिनिधियों से भी मदद लेने का पूरा प्रयास किया जाएगा। कांवड़ मेला क्षेत्र की नियमित सफाई व्यवस्था को लागू कराने के लिए पूरी तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी अपील की कि सफाई व्यवस्था में सभी को अपना सहयोग करना चाहिए। गलत तरीके से घरों का कूड़ा इधर उधर ना फेंके। तीर्थनगरी की मान मर्यादाओं को ध्यान में रखते हुए सभी को अपना उत्तरदायित्व निभाना होगा। देश विदेश से यात्री श्रद्धालु हरिद्वार में आते हैं। 
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News