पत्रों और पार्सलों की बुकिंग पर शुक्रवार से प्रतिबंध हटा लिया गया
हरिद्वार | डाकघरों से जम्मू और कश्मीर में भेजे जाने वाले पत्रों और पार्सलों की बुकिंग अब 11 दिन बाद फिर से शुरू हो गई है। इस पर बीती पांच अगस्त को रोक दी गई थी।
पांच अगस्त को सुबह 11 बजे राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह की ओर से जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35ए हटाने की घोषणा के एक घंटे बाद डाक निदेशालय, नई दिल्ली की ओर से जम्मू कश्मीर क्षेत्र के लिए भेजे जाने वाले पत्रों और पार्सलों की बुकिंग पर रोक लगाने के आदेश जारी किए गए थे।
इस आदेश पर कार्रवाई करते हुए डाकघर में उसी दिन दोपहर एक बजे से पत्रों और पार्सलों की बुकिंग पर रोक लगा दी गई थी। जम्मू में हालत सामान्य होने पर डाक निदेशालय की ओर से जम्मू संभाग और लेह के लिए जाने वाले पत्रों और पार्सलों की बुकिंग पर शुक्रवार से प्रतिबंध हटा लिया गया है। अभी श्रीनगर में प्रतिबंध जारी है। बताया जाता है कि अग्रिम आदेशों पर श्रीनगर संभाग में भी पत्रों और पार्सलों की बुकिंग पर से प्रतिबंध हटा लिया जाएगा।

0 comments:
Post a Comment