Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Monday, 12 August 2019

उत्तराखण्ड में अब तक नहीं हुआ एक रूपये का भी निवेश।फिर मुख़्यमंत्री ने जून 2019 में क्यों बताया कि 14545 करोड का हुआ निवेश?जाने

मोर्चा के प्रहार से सी0एम0 ने उगला सच .............. नेगी
जून 2019 में बताया कि 14545 करोड का हुआ निवेश।
पहले भी दे चुके हैं सी0एम0 झूठा बयान।
कल बयान जारी कर बताया कि 20 हजार करोड़ के निवेश को धरातल पर उतारने का काम शुरू।
मोर्चा ने झूठ बोलने के मामले में सी0एम0 के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कही थी बात।
अब तक नहीं हुआ एक रूपये का भी निवेश।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान)

विकासनगर | मोर्चा कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए जनसंघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जी0एम0वी0एन0 के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि गत माह मोर्चा द्वारा सी0एम0 श्री त्रिवेन्द्र के निवेश सम्बन्धी झूठे बयान के मामले में मुकदमा दर्ज कराने की बात कही थी। सी0एम0 द्वारा कई बार इन्वेस्टर्स समिट के निवेश के मामले में जनता से लगातार झूठ बोलकर झूठी वाह-वाही लूटने का काम किया जा रहा था, जिस पर मोर्चा ने कड़ी आपत्ति जताते हुए सी0एम0 को ललकारा था।
नेगी ने कहा कि त्रिवेन्द्र द्वारा माह जून 2019 में खुले मंच से घोषणा की गयी थी कि 14545 करोड का निवेश धरातल पर उतर चुका है तथा इससे पहले भी सी0एम0 कई हजार करोड़ के निवेश को धरातल पर उतारने की बात कह चुके थे।
सी0एम0 त्रिवेन्द्र द्वारा कल सही बयानबाजी की गयी कि 20 हजार करोड़ के निवेश को धरातल पर उतारने की तैयारी चल रही है यानि अब तक एक फूटी कौड़ी का भी निवेश नहीं हुआ।
नेगी ने कहा कि सी0एम0 तो सी0एम0 उनके मन्त्री श्री मदन कौशिक तो 40 हजार करोड़ के निवेश की बात मार्च 2019 में कह चुके हैं।
नेगी ने कहा कि जब तक मोर्चा जिन्दा है तब तक कोई झूठ बोलकर प्रदेश की जनता को गुमराह नहीं कर सकता।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News