Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Wednesday, 21 August 2019

महाकुम्भ 2021 :को लेकर नितिन गडकरी से मिले मदन कौशिक ,कुम्भ से पहले राष्ट्रीय राजमार्ग होगा तैयार !आखिर कैसे ?जाने

मुजफ्फरनगर-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्योे को  1 वर्ष करने के लिये बनी सहमति
(ज्ञान प्रकाश पाण्डेय )

नई दिल्ली । नई दिल्ली स्थित परिवहन भवन में उत्तराखण्ड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने केन्द्रीय जल संसाधन विकास मंत्री नितिन गडकरी सेे मुलाकात कर महाकुम्भ मेला 2021 से संबन्धित विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
बैठक में मुजफ्फरनगर-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्योे में तेजी लाने के टेण्डर प्रक्रिया की अवधि 18 माह से कम करके 1 वर्ष करने के लिये सहमति बनी। इससे सम्बन्धित कम्पनी को ब्लैक लिस्ट करने के बाद पुनः टेण्डर प्रक्रिया के निर्देश दिये गये थे। मुजफ्फरनगर-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर लालपुल के बराबर रेलवे पुल को कुम्भ की दृष्टि से जल्द पूर्ण किया जायेगा। बैठक में कहा गया कि नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यों में तेजी लाने एवं चण्डी पुल पर राजमार्ग के लिये पुल बनाने के कार्य में तेजी लाया जाएगा।
हरिद्वार रिंग रोड़ में 3 फेज में कार्य होना है। कुम्भ की दृष्टि से दूसरे चरण के कार्य को सबसे पहले प्रारम्भ करने के लिये सहमति बनी। इस संदर्भ में पुनः देहरादून में अगस्त के अंतिम सप्ताह में अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश की अध्यक्षता में राष्ट्रीय राजमार्ग की उच्च स्तरीय बैठक लेने का निर्देश केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने दिया और उन्होेनंे कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यो की जानकारी अपर मुख्य सचिव की दी जाये।
    मदन कौशिक ने बैठक में बताया कि हिन्दुओं की आस्था से जुड़ा सर्वोत्तम समागम का पर्व कुम्भ मेला हरिद्वार में जनवरी, 2021 से अपै्रल, 2021 तक आयोजित होना है। कुम्भ मेला का आयोजन एक अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का आयोजन है, कुम्भ मेला-2010 के दौरान मेला की 04 माह की अवधि में लगभग 08 करोड़ राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर से श्रद्वालुओं का आगमन हुआ था। कुम्भ मेला, हरिद्वार में अखाडों द्वारा प्रतिभाग किये जाने से हरिद्वार कुम्भ में आने वाले राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर से श्रद्वालुओं की संख्या लगभग 16 करोड़ से अधिक रहने की सम्भावना है। कुम्भ मेला 2021 के दौरान मुख्य स्नान पर्वो के अवसरों पर वृहद रूप से विभिन्न राज्यों से करोड़ों की संख्या में श्रद्वालुओं का आवागमन होना सम्भावित है। हरिद्वार में होने वाले कुम्भ मेला में अधिकतर आवागमन एन0एच0-58, एन0एच0-73 तथा एन0एच0-74 से होता है। वर्तमान मंे उक्त समस्त राष्ट्रीय राज मार्गों पर 4 लेन कार्य, सड़क चैड़ीकरण तथा फ्लाईओवर आदि के निर्माण से सम्बन्धित कार्य गतिमान है।
  मदन कौशिक ने बताया कि एन0एच0 58 से एन0एच0 74 के मध्य पर चण्डी चैराहे से चण्डी देवी मन्दिर तक दो लेन सेतु पूर्व से निर्मित है, सेतु की चैडाई काफी कम होने के कारण भारी भीड़ के दौरान वाहनों के आने जाने में पुलिस प्रशासन को कठिनाईओं का सामना करना पड़ता है। इसके लिये कुम्भ मेला 2021 के दृष्टिगत भारी संख्या नजीबाबाद की ओर से आने जाने वाले श्रद्वालुओं/यात्रियों के आने जाने पर हेतु उक्त सेतु च्ंतंससमस एक और सेतु का निर्माण कराया जाना अति-आवश्यक है।
 उन्होनें अनुरोध करते हुये बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य में मुजफ्फरनगर से उत्तराखण्ड राज्य में हरिद्वार तक एन0एच0 58 पर कि0मी0 131.000(मुजफ्फरनगर जिले में सिसौना गांव) से कि0मी0 211.00(हरिद्वार में भुपतवाला) तक 80 कि0मी0 मार्ग चैड़ीकरण कार्य गतिमान है तथा उक्त मार्ग पर 15 नग सेतु निर्माण के कार्य गतिमान है, जिसके सापेक्ष 14 सेतु निर्माण कार्यों हेतु निविदा प्रक्रिया होने के उपरान्त कार्य आवंटन किया जाएगा, जिसके लिये टेण्डर प्रक्रिया तत्काल आरम्भ की जाये।
उन्होने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य के अन्तर्गत एनएच 58 पर कि0मी0 211.000(हरिद्वार से भुपतवाला) से कि0मी0 218.200 (देहरादून में नेपाली फार्म) तक 7.20 कि0मी0 मार्ग चैडीकरण कार्य तथा मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर 8 नग सेतु निर्माण कार्य एवं एन0एच074 पर गतिमान सडक चैडीकरण का कार्य चल रहा है। इनक कार्याे को प्राथमिकता के आधार पर कुम्भ मेला 2021 से पूर्व कराया जाने की नितान्त आवश्यकता है।
उन्होनें केन्द्रीय मंत्री से अनुरोध किया कि पुहाना-ईमलीखेड़ा-बहादराबाद को चैड़ीकरण के लिये एन0एच0 नामित किये जाये क्यांेकि लपुहाना-ईमलीखेड़ा-बहादराबाद हरिद्वार में आने वाले यात्रियों हेतु एक अत्यन्त महत्वपूर्ण मार्ग है। हरियाणा, पंजाब, सहरानपुर की ओर से आने वाले यात्रियों को उक्त मार्ग के माध्यम से सीधे हरिद्वार में प्रवेश कराया जा सकेगा तथा एन0एच0 58 पर भारी भीड़ के दबाव को कम किया जा सकेगा। एवं रोशनाबाद-बिहारीगढ़ मार्ग को भी एन0एच0 नामित किया जाये जिससे कुम्भ मेला 2021 के दौरान हरिद्वार शहर में भारी भीड़ होने पर उक्त मार्ग के चैडीकरण होने से यात्रियों को सीधा सहारनपुर तथा देहरादून की ओर भेजा जा सकेगा।
केन्द्रीय मंत्री ने महाकुम्भ मेला-2021 से सम्बन्धित मुद्दों पर विचार कर शीघ्र ही  कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया।
उक्त बैठक में केन्द्रीय राज्य मंत्री जनरल(से0नि0) वी0के0 ंिसंह, अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश, मेला अधिकारी दीपक रावत पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल एवं मेला एसएसपी जन्मेजय खंडूरी भी उपस्थित थे।


Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News