Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Wednesday, 21 August 2019

कैलाश मानसरोवर जाने वाले इस वर्ष के 18 वा दल का हुआ भव्य स्वागत।आखिर कहां ? जाने

कैलाश मानसरोवर जाने वाले अट्ठारहवा अंतिम दल का कि​या अभिनंदन 
(ब्यूरो, न्यूज़ 1 हिंदुस्तान)
गाजियाबाद ।अखिल भारतीय कैलाश मानसरोवर समिति के तत्वाधान में इस वर्ष का कैलाश मानसरोवर जाने वाले अट्ठारहवा अंतिम दल का होटल वेस्ट व्यू में भव्य अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सतीश शर्मा, लाइजनिंग अधिकारी कमल किशोर महाजन व सौरभ दुबे, एसडीएम रश्मि सिंह, के एम वी एन के दीवान जी, ग्वालियर से कैलाशी बीके शर्मा व धर्मेंद्र परवीन, संजय दिल्ली और कामिनी कश्यप जो 11वीं बार यात्रा पर जा रही मंचासीन थे।
 दल में जाने वाले कुल 33 यात्री थे, जिसमें 25 पुरुष 8 महिलाएं थी। एक पति पत्नी का जोड़ा एवं   रिपीटरो  का जो 11वीं बार यात्रा पर जा रहे थे, उन सभी का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में हनुमान मंगलमय परिवार ट्रस्ट के संस्थापक बीके शर्मा हनुमान ने आए सभी अतिथियों का फूल मालाओं द्वारा स्वागत किया। 
इस अवसर पर समिति के संस्थापक अध्यक्ष कैलाशी डॉ महेंद्र कुमार कोशिक ने सभी सम्मानित संवाददाताओं एवं छाया कारों का विशेष आभार जताते हुए कहा कि गाजियाबाद का यह सौभाग्य है कि कैलाश मानसरोवर जाने वाले तीर्थ यात्रियों का प्रथम आगमन गाजियाबाद होकर जाता है और सभी यात्रियों को समिति द्वारा स्मृति चिन्ह देकर पुष्पगुच्छ देकर पुष्पों की वर्षा कर गौरवान्वित होते हैं। और सभी यात्रियों से अनुरोध किया कि यात्रा पूर्ण होने के पश्चात अपने नाम के आगे कैलाशी लिखना आरंभ कर दें ।जिससे समाज में एक नई पहचान होगी। 
इस अवसर पर होटल वेस्ट व्यू के चेयरमैन मदन लाल चड्डा, चंद्रपाल चौधरी, प्रदीप चौधरी का विशेष सम्मान किया गया। तत्पश्चात समिति के समस्त कार्यकर्ताओं ने समिति के संस्थापक अध्यक्ष कैलाशी डॉक्टर महेंद्र कौशिक को पुष्प माला एवं शॉल उड़ाकर के सम्मानित किया। इस अवसर पर सुंदर प्रजापति, विपिन विवेक, विशाल, अंकित गर्ग, मदन यादव, सीओ  जीवन  सिंह यादव,  सरोज शर्मा, केपी शर्मा, अनुराग शर्मा कार्यक्रम का कुशल संचालन एमसी गौड द्वारा किया गया।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News