कैलाश मानसरोवर जाने वाले अट्ठारहवा अंतिम दल का किया अभिनंदन
गाजियाबाद ।अखिल भारतीय कैलाश मानसरोवर समिति के तत्वाधान में इस वर्ष का कैलाश मानसरोवर जाने वाले अट्ठारहवा अंतिम दल का होटल वेस्ट व्यू में भव्य अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सतीश शर्मा, लाइजनिंग अधिकारी कमल किशोर महाजन व सौरभ दुबे, एसडीएम रश्मि सिंह, के एम वी एन के दीवान जी, ग्वालियर से कैलाशी बीके शर्मा व धर्मेंद्र परवीन, संजय दिल्ली और कामिनी कश्यप जो 11वीं बार यात्रा पर जा रही मंचासीन थे।
दल में जाने वाले कुल 33 यात्री थे, जिसमें 25 पुरुष 8 महिलाएं थी। एक पति पत्नी का जोड़ा एवं रिपीटरो का जो 11वीं बार यात्रा पर जा रहे थे, उन सभी का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में हनुमान मंगलमय परिवार ट्रस्ट के संस्थापक बीके शर्मा हनुमान ने आए सभी अतिथियों का फूल मालाओं द्वारा स्वागत किया।
इस अवसर पर समिति के संस्थापक अध्यक्ष कैलाशी डॉ महेंद्र कुमार कोशिक ने सभी सम्मानित संवाददाताओं एवं छाया कारों का विशेष आभार जताते हुए कहा कि गाजियाबाद का यह सौभाग्य है कि कैलाश मानसरोवर जाने वाले तीर्थ यात्रियों का प्रथम आगमन गाजियाबाद होकर जाता है और सभी यात्रियों को समिति द्वारा स्मृति चिन्ह देकर पुष्पगुच्छ देकर पुष्पों की वर्षा कर गौरवान्वित होते हैं। और सभी यात्रियों से अनुरोध किया कि यात्रा पूर्ण होने के पश्चात अपने नाम के आगे कैलाशी लिखना आरंभ कर दें ।जिससे समाज में एक नई पहचान होगी।
इस अवसर पर होटल वेस्ट व्यू के चेयरमैन मदन लाल चड्डा, चंद्रपाल चौधरी, प्रदीप चौधरी का विशेष सम्मान किया गया। तत्पश्चात समिति के समस्त कार्यकर्ताओं ने समिति के संस्थापक अध्यक्ष कैलाशी डॉक्टर महेंद्र कौशिक को पुष्प माला एवं शॉल उड़ाकर के सम्मानित किया। इस अवसर पर सुंदर प्रजापति, विपिन विवेक, विशाल, अंकित गर्ग, मदन यादव, सीओ जीवन सिंह यादव, सरोज शर्मा, केपी शर्मा, अनुराग शर्मा कार्यक्रम का कुशल संचालन एमसी गौड द्वारा किया गया।
0 comments:
Post a Comment