Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Thursday, 22 August 2019

देश में मंदी की आहट मोदी सरकार की पहली अग्निपरीक्षा, मंदी की आहट के क्या है कारण ?जाने

भारतीय अर्थव्यवस्था के पिछड़कर सातवें स्थान पर आने के बाद से मोदी सरकार के सामने सबसे पहली चुनौती अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने की है    
(ज्ञान प्रकाश पाण्डेय )
नई दिल्ली आर्थिक मंदी की वजह से तमाम सेक्टर्स संकट में हैं, आखिर ऐसी स्थिति उत्पन्न क्यों हुई और इसका असर किन-किन सेक्टरों पर होगा.पर हम कोशिश कर रहे है आपको बताने की।   
वही भारत में आर्थिक मंदी का अहसास अब लोगों को तेजी से हो रहा है ,लेकिन लोग इसका अंदाजा नहीं लगा पा रहे हैं कि इसके पीछे कारण क्या हैं? जिस कारण छंटनी बढ़ रही है और भर्ती घट रही है 
देश में मंदी की आहट से लोग इसलिए घबरा गए हैं क्योंकि वैश्विक स्तर पर भी मंदी के बादल मंडरा रहे हैं  साल 2008 के वित्तीय संकट के बाद भारत और अन्य कई अर्थव्यवस्थाओं में लगातार बढ़त का रुझान रहा है, लेकिन इसके बावजूद रोजगार और आमदनी में संतोषजनक प्रगति नहीं हुई   सबसे ज्यादा मंदी कहें या फिर आर्थिक सुस्ती रियल एस्टेट, स्टील, टेलीकॉम, ऑटोमोटिव, पावर, बैंकिंग सेक्टर में देखने को मिल रही है
                                       
कुछ सेक्टर में तो संकट काफी गहरा गया है, और अब केवल सरकार की तरफ उम्मीद की नजर से देखा जा रहा है   सरकार को भी इसकी भनक है और प्रोत्साहन पैकेज पर लगातार विचार किया जा रहा है   खुद प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी ने वित्त मंत्रालय समेत तमाम वित्तीय अधिकारियों के साथ इसको लेकर बैठक की है
दरअसल मंदी जिम्मेदार कारकों में निजी खपत में गिरावट, निश्चित निवेश में मामूली बढ़ोतरी, रियल एस्टेट सेक्टर बदहाल, ऑटो सेक्टर में हाहाकार, बैंकों के एनपीए में लगातार वृद्धि वगैरह शामिल हैं   अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण औद्योगिक क्षेत्रों में गिरावट के गंभीर संकेत चिंताजनक हैं  मांग और पूर्ति के बीच लगातार कम होता अंतर मंदी की ओर संकेत कर रहा है  
भारत में आर्थिक मंदी की आहट के 4 बड़े कारण हैं:-
1. कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने आर्थिक संकट को बढ़ाया.
2.
 डॉलर की तुलना में रुपये की कीमत में 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई. डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये ने 70 के आंकड़े को पार कर लिया है. रुपये की घटती हुई कीमत और महंगाई बढ़ने से अर्थव्यवस्था में दिक्कतें आई हैं. 
3. देश का राजकोषीय घाटा बढ़ा. 
4. आयात के मुकाबले निर्यात में गिरावट से विदेशी मुद्रा कोष में भी कमी आई.
GDP में गिरावट 
केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (सीएसओ) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 2018-19 में देश की जीडीपी विकास दर 6.8 प्रतिशत रही, जो बीते 5 सालों में सबसे कम है. वहीं आरबीआई ने वैश्विक सुस्ती को देखते हुए साल 2019-20 के लिए विकास दर का अनुमान घटाकर 6.9 फीसदी कर दिया है  जबकि साल 2016-17 में जीडीपी की दर 7.99 प्रतिशत थी    भारतीय अर्थव्यवस्था के पिछड़कर सातवें स्थान पर आने के बाद से सरकार के सामने सबसे पहली चुनौती अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने की है    
                                    
ऑटो सेक्टर में हाहाकार 
कार और बाइक की बिक्री में भारी गिरावट से पिछले 4 महीनों में ऑटोमेकर्स, पार्ट्स मैन्यूफैक्चरर्स और डीलर्स ने 3.5 लाख से ज्यादा कर्मचारियों की छुट्टी कर दी है    जबकि करीब 10 लाख से ज्यादा नौकरियां खतरे में हैं, यानी इनपर भी छंटनी की तलवार लटकी हुई है   ऑटो इंडस्ट्री में लगातार 9वें महीने गिरावट दर्ज की गई है    ब्रिकी के लिहाज से जुलाई का महीना बीते 18 साल में सबसे खराब रहा   इस दौरान बिक्री में 31 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई
मंदी की आहट से RBI चौकन्ना
हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि देश की अर्थव्यवस्था शिथिल हो रही है    मंदी की आहट से व्यापार जगत में निराशा का माहौल है    निवेश और औद्योगिक उत्पादन घट रहा है    भारतीय शेयर बाजार में भी मंदी का असर दिख रहा है  सेंसेक्स 40 हजार का आंकड़ा छूकर अब फिर 37 हजार पर आकर अटक गया है    
अमेरिका-चीन के बीच व्यापार युद्ध
अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापार युद्ध की वजह से दुनिया में आर्थिक मंदी का खतरा बढ़ता जा रहा है    इन दोनों महाशक्तियों के बीच हो रही कारोबारी जंग ने कई छोटे देशों को मुश्किल में डाल दिया है, इससे निवेशकों के साथ ही कंपनियों में भी घबराहट का माहौल दिखाई दे रहा है यही नहीं, अमेरिका की इन्वेस्टमेंट बैंकिंग कंपनी मॉर्गन स्टेनली का कहना है कि अगले 9 महीनों में आर्थिक मंदी आ जाएगी, हालांकि भारत इस मंदी की चपेट से थोड़ा दूर रहेगा    




Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News