अगले दो से तीन दिनों के दौरान मैदानी क्षेत्रों का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री तक अधिक रहने के आसार
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून । मौसम विभाग के अनुसार अगले दो से तीन दिनों के दौरान मैदानी क्षेत्रों का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री तक अधिक रह सकता है। हालांकि आज सुबह से ही देहरादून सहित हरिद्वार में चटख धूप खिली हुई है।
वही उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में 26 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहेगा। इस दौरान कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। वहीं, अन्य इलाकों में भी बारिश के आसार हैं।
तापमान में अधिकतम बढ़ोत्तरी के आसार
इसके साथ ही मौसम विभाग ने मैदानी क्षेत्र के अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी के आसार भी जताए हैं। विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान अगले कुछ दिन तीन से चार डिग्री तक अधिक रहेगा।
बुधवार को राजधानी सहित हरिद्वार में अधिकतम तापमान 31 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से करीब चार डिग्री अधिक है ।
हल्की से मध्यम बारिश
मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बादल छाये रहने का अनुमान है। जबकि कुछ क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है।
वहीं, अन्य इलाकों में भी हल्की बारिश होने का अनुमान है। इसके बाद 26 अगस्त तक रुक-रुककर बारिश हो सकती है। पहाड़ और मैदान के कई इलाकों में इस दौरान तेज बारिश भी हो सकती है।
0 comments:
Post a Comment