Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Tuesday, 20 August 2019

उत्तरकाशी: आपदा प्रभावित मृतक आश्रितों को 4 लाख रुपये मुआवजा देने की हुई घोषणा, मिलने पहुुंचे मुख्यमंत्री !आखिर क्या कहा ?जाने

 सीएम ने आपदा प्रभावित गांवों का हेलीकाॅप्टर से किया निरीक्षण 


-आपदा में घायल लोगों के परिजनों को दैवीय आपदा के मानकों के अनुसार शीघ्र मुआवजा राशि दी जाएगी
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
उत्तरकाशी | उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रविवार को आई आपदा के बाद मंगलवार को भी राहत एंव बचाव कार्य किया गया। वहीं प्रशासन की ओर से तीन चॉपर में खाद्य सामग्री, पानी और जरूरी दवाईयां प्रभावितों के लिए पहुंचाई गई।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी आराकोट पहुंचकर आपदा प्रभावित गांवों का हेलीकाॅप्टर  निरीक्षण किया। उन्होंने आपदा में मृत लोगों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपये और घायलों व अन्य प्रभावितों को मानकों के अनुसार आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि आपदा में 15 लोगों की मौत हुई है।
आराकोट में उन्होंने आपदा पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा ने जान माल के साथ ही बुनियादी संसाधनों को भारी नुकसान पहुंचाया है।
इसके बाद घायलों को तत्काल उपचार मुहैया कराना, आपदा प्रभावितों तक राहत सामग्री पहुंचाना और सड़क कनेक्टिविटी को सुचारु करना सरकार की प्राथमिकता में है। इसके साथ ही बिजली, दूरसंचार, पेयजल आदि बुनियादी सुविधाओं को भी तेजी से बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने अधिकारियों को आपदा में हुई क्षति का शीघ्र आकलन करने के निर्देश दिए, ताकि आपदा पीड़ितों को समय से सहायता मुहैया कराई जा सके। इस दौरान आपदा पीड़ितों ने राहत शिविरों में बुनियादी संसाधनों की कमी की शिकायत की।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत मंगलवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे क्षेत्रीय सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद अजय भट्ट के साथ आराकोट पहुंचे। उन्होंने हेलीकॉप्टर से आपदा प्रभावित माकुड़ी, डगोली, टिकोची, चिवां, मोंडा आदि गांवों का हवाई निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पीड़ित व्यक्तियों व प्रभावित क्षेत्रों में उचित मात्रा में भोजन, पानी, दवा, कंबल आदि राहत सहायता मुहैया कराने के आदेश दिए। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह, विकासनगर के विधायक मुन्ना सिंह चौहान, राजपुर विधायक खजानदास, पुरोला विधायक राजकुमार, गंगोत्री के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण आदि जनप्रतिनिधियों के साथ ही डीएम डॉ.आशीष चौहान, एसपी पंकज भट्ट, एसडीएम अनुराग आर्य, सीएमओ डा.डीपी जोशी, एआरटीओ चक्रपाणि मिश्रा, कृषि अधिकारी महिधर तोमर, पूर्ति अधिकारी गोपाल मटूड़ा, उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह आदि तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे।

Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News