सीएम ने आपदा प्रभावित गांवों का हेलीकाॅप्टर से किया निरीक्षण
-आपदा में घायल लोगों के परिजनों को दैवीय आपदा के मानकों के अनुसार शीघ्र मुआवजा राशि दी जाएगी
उत्तरकाशी | उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रविवार को आई आपदा के बाद मंगलवार को भी राहत एंव बचाव कार्य किया गया। वहीं प्रशासन की ओर से तीन चॉपर में खाद्य सामग्री, पानी और जरूरी दवाईयां प्रभावितों के लिए पहुंचाई गई।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी आराकोट पहुंचकर आपदा प्रभावित गांवों का हेलीकाॅप्टर निरीक्षण किया। उन्होंने आपदा में मृत लोगों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपये और घायलों व अन्य प्रभावितों को मानकों के अनुसार आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि आपदा में 15 लोगों की मौत हुई है।
आराकोट में उन्होंने आपदा पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा ने जान माल के साथ ही बुनियादी संसाधनों को भारी नुकसान पहुंचाया है।
इसके बाद घायलों को तत्काल उपचार मुहैया कराना, आपदा प्रभावितों तक राहत सामग्री पहुंचाना और सड़क कनेक्टिविटी को सुचारु करना सरकार की प्राथमिकता में है। इसके साथ ही बिजली, दूरसंचार, पेयजल आदि बुनियादी सुविधाओं को भी तेजी से बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने अधिकारियों को आपदा में हुई क्षति का शीघ्र आकलन करने के निर्देश दिए, ताकि आपदा पीड़ितों को समय से सहायता मुहैया कराई जा सके। इस दौरान आपदा पीड़ितों ने राहत शिविरों में बुनियादी संसाधनों की कमी की शिकायत की।
इसके बाद घायलों को तत्काल उपचार मुहैया कराना, आपदा प्रभावितों तक राहत सामग्री पहुंचाना और सड़क कनेक्टिविटी को सुचारु करना सरकार की प्राथमिकता में है। इसके साथ ही बिजली, दूरसंचार, पेयजल आदि बुनियादी सुविधाओं को भी तेजी से बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने अधिकारियों को आपदा में हुई क्षति का शीघ्र आकलन करने के निर्देश दिए, ताकि आपदा पीड़ितों को समय से सहायता मुहैया कराई जा सके। इस दौरान आपदा पीड़ितों ने राहत शिविरों में बुनियादी संसाधनों की कमी की शिकायत की।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत मंगलवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे क्षेत्रीय सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद अजय भट्ट के साथ आराकोट पहुंचे। उन्होंने हेलीकॉप्टर से आपदा प्रभावित माकुड़ी, डगोली, टिकोची, चिवां, मोंडा आदि गांवों का हवाई निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पीड़ित व्यक्तियों व प्रभावित क्षेत्रों में उचित मात्रा में भोजन, पानी, दवा, कंबल आदि राहत सहायता मुहैया कराने के आदेश दिए। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह, विकासनगर के विधायक मुन्ना सिंह चौहान, राजपुर विधायक खजानदास, पुरोला विधायक राजकुमार, गंगोत्री के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण आदि जनप्रतिनिधियों के साथ ही डीएम डॉ.आशीष चौहान, एसपी पंकज भट्ट, एसडीएम अनुराग आर्य, सीएमओ डा.डीपी जोशी, एआरटीओ चक्रपाणि मिश्रा, कृषि अधिकारी महिधर तोमर, पूर्ति अधिकारी गोपाल मटूड़ा, उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह आदि तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पीड़ित व्यक्तियों व प्रभावित क्षेत्रों में उचित मात्रा में भोजन, पानी, दवा, कंबल आदि राहत सहायता मुहैया कराने के आदेश दिए। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह, विकासनगर के विधायक मुन्ना सिंह चौहान, राजपुर विधायक खजानदास, पुरोला विधायक राजकुमार, गंगोत्री के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण आदि जनप्रतिनिधियों के साथ ही डीएम डॉ.आशीष चौहान, एसपी पंकज भट्ट, एसडीएम अनुराग आर्य, सीएमओ डा.डीपी जोशी, एआरटीओ चक्रपाणि मिश्रा, कृषि अधिकारी महिधर तोमर, पूर्ति अधिकारी गोपाल मटूड़ा, उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह आदि तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment