उद्योगों को बन्द होने से बचाये सरकार ............ मोर्चा
प्रदेश में लगातार बन्द हो रहे उद्योग चिन्ता का विषय।
आर्थिक मन्दी एवं सरकारी उदासीनता के चलते उद्योग लगातार बन्दी के कगार पर।
उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों को स्थानान्तरण के बहाने किया जा रहा बाहर।
देहरादून। जनसंघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जी0एम0वी0एन0 के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने बयान जारी कर कहा कि आर्थिक मन्दी, सरकारी उदासीनता एवं कुप्रबन्धन जैसी स्थितियों चलते प्रदेश में स्थापित उद्योग लगातार तेजी से बन्द हो रहे हैं, जो कि चिन्ता का विषय है। समय रहते सरकार को ठोस कदम उठने की जरूरत है।
नेगी ने कहा कि प्रदेश में जब से इस अदूरदर्शी सरकार ने कामकाज सम्भाला है, तब से बन्दी के ग्राफ में बेतहाशा वृद्वि हुई है, एक तरफ सरकार इन्वेस्टर्स समिट के आंकड़ों के जरिये लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है, वहीं दूसरी तरफ सरकार पूर्व में स्थापित उद्योगों की समीक्षा करने के बजाय हाथ पर हाथ धरे बैठी है।
नेगी ने कहा कि उद्योग प्रबन्धन धीरे-धीरे कर्मचारियों की छंटनी करने में लगे हैं, क्योंकि उद्योगों में उत्पादन बहुत कम हो गया है तथा जो थोड़े बहुत उद्योग बचे हैं, वो कर्मचारियों को एक साजिश के तहत चेन्नई, बंगलूरू, कर्नाटक आदि दूरस्थ शहरों में भेजकर इनका उत्पीड़न कर रहे हैं, जिससे कर्मचारी खुद ही नौकरी से इस्तीफा दे दे।
मोर्चा ने मांग की, कि शीघ्र ही सरकार इस माहमारी पर गौर करे वरना वो दिन दूर नहीं जब प्रदेश में कोई उद्योग ही नहीं बचेगा।
0 comments:
Post a Comment