हरकी पौड़ी क्षेत्र में धड़ल्ले से बेची जा रही है प्लास्टिक कैन
हरिद्वार। हर की पौड़ी क्षेत्र में एन.जी.टी के बार बार कहने के बाद भी धड़ल्ले से बिक रही प्लास्टिक कैनो पर रोक नहीं लगी हैं । सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम शर्मा ने कहा कि जिस ओर शासन-प्रशासन पन्नी के नाम पर रेडी पटरी हो बालों पर जुर्माना लगा रहा है उसी ओर हरकी पौड़ी क्षेत्र में पूर्ण रूप से प्लास्टिक की कैन जो की बैन है धड़ल्ले से बेची जा रही है। हरकी पैड़ी चौकी इस ओर जान कर भी अंजान बन रही है। हर की पौड़ी घंटाघर के पास एवं घाटों के किनारे प्लास्टिक कैन का अंबार लगा हुआ है। इसकी जानकारी कहीं ना कहीं चौकी इंचार्ज को भी है, लेकिन पुलिस प्रशासन मौन बना हुआ है ।
सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम शर्मा के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया और उनसे निवेदन किया कि जल्द से जल्द इसमे उचित करवाई करें । संगम शर्मा एवं विक्की कोरी ने कहा रेडी पटरी वाले भाई अगर कोई सब्जियां अन्य सामान पन्नी की थैली मैं देता है तो शासन-प्रशासन उन पर हजारों रुपए का चालान काट देते हैं लेकिन शहर के अंदर प्लास्टिक की बहुत चीजें बिक रही है जिस पर शासन-प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। संदीप अग्गवाल एवं हरदुवारी लाल ने कहा रेडी पटरी वाले हमारे गरीब भाई हैं जिनपर शासन-प्रशासन उन पर जुर्माना लगता हैं लेकिन जो रसूखदार हर की पैड़ी पर लगातार कैनी बेच रहे हैं
शासन-प्रशासन उनकी ओर ध्यान क्यों नहीं दे रहा अगर 1 हफ्ते के अंदर अंदर इन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम शर्मा के नेतृत्व में हर की पैड़ी चौकी या सिटी मजिस्ट्रेट ऑफिस के बाहर भूख हड़ताल पर बैठेंगे । ज्ञापन देने वालो में अशरफ अब्बासी, तरुण कोरी, सुहेल आलम, संजय आलम, राजवीर, आशीष भारद्वाज, सलीम, रणवीर शर्मा शामिल थे।
0 comments:
Post a Comment