Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Saturday, 10 August 2019

उत्तराखंड स्वस्थ राज्य बनाने की दिशा में आखिर पूरे प्रदेश में किस अभियान की कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने की शुरुआत ?जाने

बच्चो की जीवन रक्षा के लिये डायरिया कारक रोटा वायरस से बचाव के लिये टीकाकरण अभियान का हुआ  शुभारंभ
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
 हरिद्वार   कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने ऋषिकुल ऑडिटोरियम में स्वास्थ विभाग की ओर से  डायरिया से बच्चो को बचाने के लिये राज्य सरकार के रोटावायरस टीकाकरण अभियान का द्वीप प्रज्वलित कर व्  बच्चो को दवा की बूंदे पिला कर शुभारम्भ किया।
बच्चो की जीवन रक्षा के लिये डायरिया कारक रोटा वायरस से बचाव के लिये टीकाकरण अभियान शुभारंभ किया गया ।इस अवसर पर  केबिनेट मंत्री कौशिक ने कहा कि उत्तराखंड स्वस्थ राज्य बनाने की दिशा में आज पूरे प्रदेश में इस अभियान की शुरुआत हुई है। सरकार द्वारा अभियान  चलाने मात्र से सफलता नहीं मिलेगी ।हर अभियान को सफल बनाने के लिये सबसे महत्वपूर्ण व्यकित फील्ड कार्यकर्ता होता है।
 सभी स्वास्थ्य कर्मियों से अपील करते हुए कहा कि  पूरी निष्ठा से बच्चो को दवा पिलायें ,"आशा" जैसी कर्मी  ही इसको सफल बनाने में कारगर साबित होंगी श्री कौशिक ने आशा कार्यकत्रियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की आशाओं द्वारा की गयी मेहनत से सरकार अच्छी तरह वाकिफ है और उन्होंने जनपद के स्वास्थ विभाग द्वारा चलाये गए किसीभी स्वास्थ अभियान में आशातीत सफलता प्राप्त की है और उम्मीद है  कि रोटा वायरस से रोग मुक्त करने को अपना योगदान देकर देशभर  में शुरू हुए इस अभियान को सफल बनाएगी  ,अंत में मंत्री जी ने इस अभियान की सफलता के लिए सी एम् ओ श्रीमती सरोज नैथानी  व् समस्त स्टाफ को शुभकामनाऐ दी। 

वेक्सिनेशन अभियान का मंत्री मदन कौशिक द्वारा   4 विभिन्न वर्ग के बच्चो को दवा की बूंदे पिला कर  सांकेतिक रूप से शुभारम्भ किया गया इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट जगदीश लाल ,जिला सूचना अधिकारी श्रीमतीअर्चना , सी एम् एस श्री मति जंगपांगी ,एसीएमओ डॉ एस डी शाक्य ,जिला क्षय रोग नियंत्रण  अधिकारी अजय कुमार,डॉ गुरनाम सिंह ,वैक्सीन कोल्ड चैन मैनेजर  विनय कुमार गुप्ता  आदि मौजूद रहे
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News