स्वच्छ शरीर में ही स्वच्छ मस्तिष्क निवास करता है=फैसल रिजवान
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार | नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार के सौजन्य व स्मार्ट यूथ क्लब के सहयोग से विकासखंड भगवानपुर के ग्राम सिकरौढा में 15 दिवसीय स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत स्वच्छता आधरित हस्ताक्षर अभियान चलाया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एम. के. एस. एकेडमी के प्रधानाचार्य फैसल रिजवान ने स्वच्छता पखवाड़ा हस्ताक्षर अभियान में भाग लेते हुए कहा कि स्वच्छ शरीर में ही स्वच्छ मस्तिष्क निवास करता है , आओ इस स्वच्छता अभियान में हम इस महा परिवर्तन के साक्षी बने और हम अपने आसपास घर पड़ोस , परिवेश , गांव - नगर , शहर को स्वच्छ व साफ रखेंगे और स्वच्छता दूत के रुप में अपना बहुमूल्य योगदान भी देंगे ।
कार्यक्रम में नेहरु युवा केन्द्र के युवा स्वयंसेवक मौ. फहीम के विशेष आग्रह पर स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया । यह हस्ताक्षर अभियान स्मार्ट यूथ क्लब के अध्यक्ष मोहम्मद साकिब की अध्यक्षता में हुआ । जिन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 1 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगा जिसमे हर रोज भिन्न भिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । इस हस्ताक्षर अभियान में प्रमुख रूप से मौ. अब्दुल्ला , अयान अली , मौ. सादिक , नौशेर खां व अन्य 35 से अधिक युवक युवतियां इस अभियान का हिस्सा बने ।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार | नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार के सौजन्य व स्मार्ट यूथ क्लब के सहयोग से विकासखंड भगवानपुर के ग्राम सिकरौढा में 15 दिवसीय स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत स्वच्छता आधरित हस्ताक्षर अभियान चलाया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एम. के. एस. एकेडमी के प्रधानाचार्य फैसल रिजवान ने स्वच्छता पखवाड़ा हस्ताक्षर अभियान में भाग लेते हुए कहा कि स्वच्छ शरीर में ही स्वच्छ मस्तिष्क निवास करता है , आओ इस स्वच्छता अभियान में हम इस महा परिवर्तन के साक्षी बने और हम अपने आसपास घर पड़ोस , परिवेश , गांव - नगर , शहर को स्वच्छ व साफ रखेंगे और स्वच्छता दूत के रुप में अपना बहुमूल्य योगदान भी देंगे ।
कार्यक्रम में नेहरु युवा केन्द्र के युवा स्वयंसेवक मौ. फहीम के विशेष आग्रह पर स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया । यह हस्ताक्षर अभियान स्मार्ट यूथ क्लब के अध्यक्ष मोहम्मद साकिब की अध्यक्षता में हुआ । जिन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 1 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगा जिसमे हर रोज भिन्न भिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । इस हस्ताक्षर अभियान में प्रमुख रूप से मौ. अब्दुल्ला , अयान अली , मौ. सादिक , नौशेर खां व अन्य 35 से अधिक युवक युवतियां इस अभियान का हिस्सा बने ।
Very nice
ReplyDelete