Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Friday, 23 August 2019

रेड एफएम एक बार फिर से लेकर आया ‘कॉलेज के टशनबाज’ ।जाने पूरी बात !

रेड एफएम एक बार फिर से देहरादून में वापिस लाया ‘कॉलेज के टशनबाज’
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। 93.5 रेड एफएम, सबसे बड़े और सबसे अधिक सम्मानित निजी रेडियो नेटवर्क में से एक, ने ‘कॉलेज के टशनबाज’ की शुरुआत की घोषणा की है, जो कॉलेजों कॉलेजों से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को आगे प्रोत्साहित करने का प्रयास है। यह गतिविधि 27 शहरों में विभिन्न कॉलेजों में होगी। रेड एफएम, टियर 2 शहरों में उत्साही युवाओं को एक मंच प्रदान करेगा, जो पूरे कॉलेज के सामने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के इच्छुक हैं और डांस, सिंगिंग और ड्रॉमेटिक्स आदि के क्षेत्रों में पहचाने जाते हैं।
रेड एफएम मोबाइल कैंटर प्रत्येक शहर के शीर्ष 10-15 कॉलेजों तक पहुंच रहा है, जहां सैकड़ों छात्र ज्यूरी के सामने ऑडिशन देंगे। प्रतिभागी एसएमएस रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और उनका चयन प्रतिभा, मंच पर उपस्थिति और एक्स-फैक्टर पर आधारित होगा। इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य इंदौर, भोपाल, जबलपुर, चंडीगढ़, अमृतसर, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, देहरादून, जयपुर, जोधपुर, भुवनेश्वर, सिलीगुड़ी, आसनसोल, गुवाहाटी, पटना, जमशेदपुर, अहमदाबाद, सूरत, बड़ौदा, राजकोट, पुणे, नागपुर, नासिक और औरंगाबाद के प्रमुख कॉलेजों से बेस्ट टेलेंट को सामने लाना है। 
इस मौके पर, सुश्री निशा नारायणन, सीओओ एवं डायरेक्टर, रेड एफएम और मैजिक एफएम ने कहा कि ‘‘रेड एफएम एक युवा केन्द्रित ब्रांड है और यह कार्यक्रम भविष्य के मुख्य टार्गेट ऑडियंस को जोडने के लिए मजबूत करती है। इस गतिविधि को बीते सालों में काफी अच्छा रिस्पांस मिला है और हमने सभी आयोजनों में बहुत बड़ा बदलाव देखा है। ‘कॉलेज के टशनबाज’ जैसी पहल छोटे शहरों में युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और इसे बड़ा बनाने के लिए सही मंच प्रदान करती है।’’ ग्रैंड फिनाले में टॉप 30 चुने गए उम्मीदवारों का एक-दूसरे के साथ मुकाबला होगा, जिनको प्रत्येक शहर के विजेता से भिडेंगे और विजेता को ग्रैंड ज्यूरी द्वारा चुना जाएगा।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News