तबीयत बिगड़ने के कारणों का पता नहीं चल पाया ,एम्स निदेशक ने जाना हाल
तबीयत बिगड़ने के कारणों पर कयास जारी
हरिद्वार । पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण की शुक्रवार दोपहर को अचानक तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में उन्हें हरिद्वार के भूमानन्द अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन हालत में सुधार न होने के कारण उन्हें ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया।
आचार्य बालकृष्ण की तबीयत बिगड़ने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन पतंजलि के कार्यकर्ता विमल कुमार के अनुसार उन्हें गैस की समस्या हुई है। वही लोगों का कहना कि उन्हें हार्ट अटैक आया है। लेकिन अभी एम्स प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है। वहीं पतंजलि के प्रवक्ता एसके तिजारावाला के अनुसार उन्हें फूड प्वाइजनिंग हुई है।
एम्स के निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने भी आचार्य बालकृष्ण का हाल जाना। वहीं, योगगुरु बाबा रामदेव भी उनके साथ अस्पताल में ही मौजूद हैं।जबकि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल भी आचार्य बालकृष्ण को मिलने एम्स पहुंचे हैं।
एम्स के निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने भी आचार्य बालकृष्ण का हाल जाना। वहीं, योगगुरु बाबा रामदेव भी उनके साथ अस्पताल में ही मौजूद हैं।जबकि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल भी आचार्य बालकृष्ण को मिलने एम्स पहुंचे हैं।
0 comments:
Post a Comment