दीपक रावत सहित सीडीओ व् पीडी को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने किया सम्मानित।
नई दिल्ली /हरिद्वार । महाकुम्भ 2021 के मेलाधिकारी और हरिद्वार के जिलाधिकारी रहे दीपक रावत के साथ ही मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर और जिला परियोजना अधिकारी मुकुल चौधरी को शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित एक सम्मान समारोह में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सम्मानित किया।
आपको बता दे कि करीब दो साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 तक कुपोषण विहीन भारत बनाने का दावा किया था। इसके लिए कुपोषण खत्म करने के लिए हरिद्वार के जिलाधिकारी रहे दीपक रावत ने अपने अधीनस्तों के साथ मिलकर विस्तृत कार्ययोजना तैयार की थी। जिसमे उत्तराखंड के हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, चमोली और उत्तरकाशी जिले को भी शामिल किया गया था। हरिद्वार में पिछले करीब डेढ़ साल के दौरान पोषणअभियान के अंतर्गत धरातल पर काम किया गया। जिसकी लगातार मॉनिटरिंग दिल्ली से की जा रही थी ।
मेलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत हरिद्वार जनपद का रिजल्ट लक्ष्य से कहीं बेहतर रहा। फलस्वरूप दिल्ली से लगातार की जा रही मॉनिटरिंग के बीच हरिद्वार प्रशासन की कार्यप्रणाली को बेहतर मानते हुए इस पुरस्कार के लिए हरिद्वार से तीनो अधिकारियो को चुना गया। शुक्रवार को दिल्ली में यह पुरस्कार पाने के बाद कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि अति महत्वपूर्ण अभियान के अंतर्गत हरिद्वार जिले का चुना जाना पूरे जिले के लिए गर्व की बात है। उन्होंने इस सम्मान को जिलेभर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को समर्पित करते हुए कहा कि प्रशासन तभी बेहतर काम कर पाता है जब सबसे निचले स्तर की इकाई कर्मठता से अपने काम को अंजाम देती हैं।
0 comments:
Post a Comment