यंग ब्रिगेड कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने किया सीओ सिटी का स्वागत
हरिद्वार । यंग ब्रिगेड कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने प्रेम शर्मा के नेतृत्व में सीओ सिटी ऑफिस पर जाकर सीओ सिटी अभय सिंह का जोरदार स्वागत किया ।यंग ब्रिगेड कांग्रेस सेवा दल महानगर अध्यक्ष प्रेम शर्मा ने कहा कि जिस तरीके से कावड़ मेले में पुलिस प्रशासन ने मेले को सफल बनाया है।साथ ही पुलिस प्रसासन ने निस्वार्थ लगे हुए यंग ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया। उसके लिए हम पुलिस प्रशासन का बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं। रणवीर शर्मा एवं हरद्वारी लाल ने कहा श्यामपुर थाना प्रभारी दीपक कठैत ने एक महिला और इसके होने वाले बच्चे की जान बचाई है। जब गर्भवती महिला रोड पर तड़प रही थी और लाखों की संख्या में श्रद्धालुओ आ जा रहे थे । एम्बुलेंस का विना इंतजार करें प्रभारी दीपक कठैत ने पुलिस की गाड़ी में बैठा कर अस्पताल पहुंचाया जहां पर उनकी जान बच सकी नहीं तो महिला के साथ कोई अनहोनी हो सकती थी। दीपक कठैत के इस कदम की सरहाना पुलिस प्रशासन के साथ-साथ हरिद्वार की जनता भी कर रही हैं।
संगम शर्मा एवं संदीप अग्रवाल ने कहा सीओ सिटी अभय सिंह पुलिस अधिकारी के साथ एक अच्छे व्यक्ति भी है ।आज इनका समान करके हमे बहुत खुशी मिली है, हम भगवान से प्रथना करते है । अगली बार जब अभय सिंह हरिद्वार आये तो हरिद्वार के एसएसपी बनकर आये ।स्वागत करने वालो में एडवोकेट सुहेल आलम विकी कोरी अनुज चौहान नरेंद्र कोरी संजय कुमार आकाश रजत कुमार रिंकु शर्मा दीपक अंकित सिंह विवेक कुकरेती अमित आदि थे।
0 comments:
Post a Comment