Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Friday, 2 August 2019

क्या आपको पता है बोर्डिंग पास के बाद फ्लाइट मिस होना, उपभोक्ता सेवाओं में कमी माना जाता है! आखिर क्या है सच्चाई? जानने के लिए पढ़ें

बोर्डिंग पास के बाद फ्लाइट मिस  होना उपभोक्ता सेवा में कमी माना फोरम ने 
(ब्यूरो, न्यूज़ 1 हिंदुस्तान)
रुड़की -बोर्डिंग पास जारी होने व एयरपोर्ट लॉज में फ्लाइट का इंतजार करने पर भी फ्लाइट का पैसेंजर को छोड़कर चले जाने को उपभोक्ता सेवा में कमी मानते हुए जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष कंवर सैन, सदस्यगण रंजना चड्ढा व विपिन कुमार ने पारित निर्णय आदेश के तहत ट्रैवलिंग एजेंसी थामस कुक इंडिया व इंश्योरेंस कंपनी आई सी आई सी आई लोम्बार्ड के विरुद्ध फैंसला सुनाया है।फोरम ने उन्हें पीड़ित उपभोक्ताओं को फ्लाइट मिस होने के बाद हुए यात्रा खर्च अंकन 76380 रुपये  मय 6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज व वाद खर्च के रूप में अंकन 5 हजार रुपये  अदा करने का निर्णय आदेश दिया है।
उपभोक्ता मामलों के वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीगोपाल नारसन ने बताया कि सिविल लाइन रुड़की निवासी परित अग्रवाल व उनकी पत्नी कावेरी गुप्ता पेरिस ,स्विट्जरलैंड आदि देशों टूर करने के लिए दिल्ली से मास्को के लिए दिनांक 8 सितम्बर 2014 को जाने व दिनांक 18 सितम्बर को वापिस आने की फ्लाइट बुकिंग ट्रेवलिंग एजेंसी थामस कुक के माध्यम से उन्हें कीमत अदा करके कराई थी।जिसके तहत उक्त यात्रा से वापिस लौटते हुए मास्को में एयरपोर्ट द्वारा बोर्डिंग पास उपभोक्ताओं को जारी करते हुए लॉज में बैठकर फ्लाइट की इंतजार करने को कहा गया लेकिन बाद में पता चला कि सन्दर्भित फ्लाइट उन्हें छोड़कर चली गई।जिसकारण उन्हें सारी रात मास्को एयरपोर्ट पर तनाव के साथ गुजारनी पड़ी और फिर भारत स्थित रुड़की घर से पैसे मंगवाकर दूसरी फ्लाइट से उन्हें लौटना पड़ा।
उक्त टिकट में फ्लाइट मिस होने की बाबत बीमा भी कराया गया था।लेकिन हुए नुकसान की भरपाई के लिए ट्रेवलिंग एजेंसी व बीमा कम्पनी द्वारा को कार्यवाही न करने पर परित अग्रवाल व उनकी पत्नी कावेरी ने उपभोक्ता फोरम का दरवाजा खटखटाया।फोरम ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद सेवा में कमी का मामला पाते हुए उक्त निर्णय आदेश पारित किया है जिससे पीड़ित उपभोक्ताओं को उक्त न्याय मिलने में सफलता प्राप्त हुई है।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News