Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Friday, 2 August 2019

पत्रकारिता और हिन्दी भाषा की सेवा के लिए प्रतिष्ठित ‘हिन्दी रत्न’ सम्मान से आखिर किसे​ नवाजा गया ? जाने के लिए पढ़ें

कर्नाटक के पूर्व राज्यपाल त्रिलोकी नाथ चतुर्वेदी ने भव्य समारोह में किया प्रदान 
पद्मश्री राम बहादुर राय को मिला हिंदी रत्न सम्मान
(डॉ श्रीगोपाल नारसन) 
नई दिल्ली । देश के जाने-माने पत्रकार,चिंतक और हिन्दुस्थान समाचार के समूह संपादक पद्मश्री राम बहादुर राय को पत्रकारिता और हिन्दी भाषा की सेवा के लिए प्रतिष्ठित ‘हिन्दी रत्न’ सम्मान से विभूषित किया गया है.
एक अगस्त को नई दिल्ली के हिन्दी भवन की ओर से उन्हें यह सम्मान संस्था के अध्यक्ष एवं कर्नाटक के पूर्व राज्यपाल त्रिलोकी नाथ चतुर्वेदी ने भव्य समारोह में प्रदान किया. हिन्दी भवन के मंत्री गोविंद व्यास ने उन्हें एक लाख रुपये की सम्मान राशि और गुजरात के पूर्व राज्यपाल ओपी कोहली ने वाग्देवी की प्रतिमा भेंट की तो खचाखच भरा हिंदी भवन का प्रथम तल सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। सम्मान ग्रहण करने के बाद कृतज्ञता भाव अभिव्यक्त करते हुए रामबहादुर राय ने कहा कि आजादी के बाद हिन्दी और भारतीय भाषाओं को उनका उचित दर्जा नहीं मिला.
उन्होंने कहा कि आज भी सत्ता में अंग्रेजी भाषा का दबदबा है, जबकि अब अंग्रेजी के स्थान पर हिन्दी और भारतीय भाषाएं विराजमान होनी चाहिए थी.उन्होंने स्पष्ट किया कि अंग्रेजी विश्व भाषा है ही नहीं बल्कि ये तो केवल पांच देशों की भाषा मात्र है. उन्होंने कहा कि असल में ये सांस्कृतिक साम्राज्यवाद की भाषा है. उन्होंने भारतीय भाषाओं को उनका उचित स्थान दिए जाने पर जोर दिया।उन्होंने इसके लिए देश में एक अभियान चलाने का भी आह्वान किया.
राम बहादुर राय ने अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को स्वतंत्रता दिवस पर लालकिला की प्राचीर से दिए जाने वाले भाषण में हिन्दी के मुद्दे को शामिल करने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि मोदी 15 अगस्त के भाषण में कहें कि मैं हिन्दी और भारतीय भाषाओं को उनका सम्मान दिलाने का निर्णय करता हूं. उन्होंने कहा कि हिन्दी आज  विश्व में चौथे स्थान पर है.जबकि  हमारे द्वारा प्रयास करने पर हिन्दी 55 देशों की भाषा होकर विश्व भाषा बन सकती है. उन्होंने कहा कि 55 करोड़ से अधिक लोग आज हिन्दी बोलते हैं.
उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा हिन्दी और भारतीय भाषाओं के अध्यापन की उचित व्यवस्था नहीं किए जाने पर चिंता और नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने मौजूदा सरकार से हिंदी के लिए सकारात्मक कदम उठाने की उम्मीद भी की।
पद्मश्री राय ने इस अवसर पर महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू का हिन्दी के प्रति दृष्टिकोण स्पष्ट करते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने 15 अगस्त 1947 को कलकता में बीबीसी  के माध्यम से देश को संदेश देते हुए कहा था कि, वह अंग्रेजी भूल गए हैं. उन्होंने 4 मार्च 1942 को महात्मा गांधी द्वारा नेहरू को लिखे एक पत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारा धर्म है कि हम एक दूसरे से राष्ट्र भाषा में ही संवाद करें. 
राम बहादुर राय ने हिन्दी के प्रति  आरएसएस की चिंता का जिक्र करते हुए कहा कि आरएसएस ने 9 मार्च 2018 की अपनी प्रतिनिधि सभा में हिन्दी को लेकर एक प्रस्ताव पारित किया था.जिसमे हिंदी के उत्थान का संकल्प लिया गया था। उन्होंने कहा कि आरएसएस समेत देश का एक बढ़ा हिस्सा हिंदी की उपेक्षा को लेकर चिंतित है.
उन्होंने दिल्ली सरकार द्वारा हिन्दी के स्थान पर अंग्रेजी को महत्व दिए जाने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अन्ना आंदोलन से निकला व्यक्ति आज दिल्ली में प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए ‘सम-विषम’ नियम के बजाय ऑड-ईवन फार्मूला को वरीयता दे रहा है.जो हिंदी के प्रति उपेक्षा का प्रमाण कहा जा सकता है।
पूर्व राज्यपाल त्रिलोकी नाथ चतुर्वेदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि वरिष्ठ पत्रकार रामबहादुर राय को हिन्दी रत्न सम्मान देने में हिंदी भवन संस्थान स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है. उन्होंने कहा कि राजर्षि पुरुषोत्तमदास टंडन जयंती पर प्रख्यात पत्रकार पंडित भीमसेन विद्यालंकार की स्मृति में हिन्दी भवन प्रत्येक वर्ष एक अगस्त को यह सम्मान किसी बड़े हिंदी सेवी को देता है।
माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति अच्युतानंद मिश्र ने सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता की. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के नाते कादम्बिनी के मुख्य कॉपी संपादक संत समीर और उत्तराखंड, रुड़की के वरिष्ठ सहित्यकार व पत्रकार योगेन्द्र नाथ शर्मा अरुण ने भी अपने उदबोधन में राम बहादुर राय को मिले हिंदी रत्न सम्मान को एक सही चयन बताया और कहा कि इससे हिंदी जहां बलवती होगी वही हिंदी को आत्मसात किये जाने का मार्ग भी प्रशस्त होगा।इस सम्मान समारोह की विशेषता यह रही कि इसका प्रत्यक्ष साक्षी बनने के लिए दिल्ली समेत कई राज्यो के हिंदी प्रेमी लालायित नजर आए।सभागार में दर्शकों के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय व सांसद मनोज सिन्हा की मौजूदगी समारोह की गरिमा को बयां कर रही थी।दर्शको में श्रीवेंकटेश्वर विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति राजीव त्यागी,साहित्यकार डॉ बीएल गौड़ आदि मौजूद रहे। 

Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News