Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Sunday, 18 August 2019

पीएनबी द्वारा बॉटम अप प्रक्रिया के अंतर्गत शाखा प्रबंधकों की बैठक में आखिर क्या हई चर्चा? जाने के लिए पढ़ें

समूह परामर्श प्रक्रिया के द्वारा राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के जिन विषयों पर हुआ चिंतन |
(ज्ञान प्रकाश पाण्डेय )
हरिद्वार।​ वित्तीय सेवाएं प्रभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर पंजाब नेशनल बैंक हरिद्वार मंडल कार्यालय द्वारा निम्नतम स्तरीय चिंतन प्रक्रिया के अंतर्गत अपनी सभी शाखाओं की बैठक हरिद्वार में आयोजित की | जिसमें नीरज अंचल प्रबंधक सोमेन्दु दास भी उपस्थित रहे|  इन बैठकों का उद्देश्य क्षेत्रीय स्तर पर समूह परामर्श के माध्यम से राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के अनुरूप बैंकों की कार्यप्रणाली का संरेखण करना रहा।
इस  बैठक में समूह परामर्श प्रक्रिया के द्वारा राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के जिन विषयों पर चिंतन हुआ|  उनमें प्रमुख रूप से डिजिटल भुगतान में वृद्धि, सरकारी क्षेत्र के बैंकों में कॉर्पोरेट प्रशासन, एम एस एम ई हेतु ऋण, सरकारी क्षेत्र के बैंकों में प्रौद्योगिकी का उपयोग, खुदरा ऋण, कृषि ऋण, निर्यात ऋण, पीएमयुडीवाई को आगे बढ़ाते हुए वित्तीय ग्रिड स्थापित करने की आवश्यकता, बैंक करण को देश की पांच मिट्रिलियन अर्थव्यवस्था के अनुरूप बनाना आदि रहा।
इन दो दिवसीय बैठक के दौरान राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के साथ बैंकिंग का संरेखण, क्षेत्र की समस्याओं और विकास की संभावनाओं के साथ बैंकिंग का समन्वय, भारतीय विकास गाथा में सक्रिय साझेदार के रूप में सरकारी क्षेत्र के बैंकों की भूमिका ,भविष्य के लिए रोडमैप बनाने हेतु विचारों का सृजन सहित बैंकों के भीतर और बैंकों के बीच प्रदर्शन के आधार पर तुलनात्मक रैंकिंग आदि परिणामों की अपेक्षा की गई|  इस दौरान हरिद्वार मंडल के पंजाब नेशनल बैंक के 86 शाखा प्रबंधकों के अतिरिक्त मंडल प्रमुख नरेंद्र कुमार, उपमंडल प्रमुख संजय कुमार गर्ग व नरेश सिंगला, सहायक महाप्रबंधक देवेंद्र सिंह भंडारी व मोनोजित मजूमदार सहित हरिद्वार एलडीएम अनिलकुमार झा ने भी अपने विचार रखे| 
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News