समूह परामर्श प्रक्रिया के द्वारा राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के जिन विषयों पर हुआ चिंतन |
(ज्ञान प्रकाश पाण्डेय )
हरिद्वार। वित्तीय सेवाएं प्रभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर पंजाब नेशनल बैंक हरिद्वार मंडल कार्यालय द्वारा निम्नतम स्तरीय चिंतन प्रक्रिया के अंतर्गत अपनी सभी शाखाओं की बैठक हरिद्वार में आयोजित की | जिसमें नीरज अंचल प्रबंधक सोमेन्दु दास भी उपस्थित रहे| इन बैठकों का उद्देश्य क्षेत्रीय स्तर पर समूह परामर्श के माध्यम से राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के अनुरूप बैंकों की कार्यप्रणाली का संरेखण करना रहा।
इस बैठक में समूह परामर्श प्रक्रिया के द्वारा राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के जिन विषयों पर चिंतन हुआ| उनमें प्रमुख रूप से डिजिटल भुगतान में वृद्धि, सरकारी क्षेत्र के बैंकों में कॉर्पोरेट प्रशासन, एम एस एम ई हेतु ऋण, सरकारी क्षेत्र के बैंकों में प्रौद्योगिकी का उपयोग, खुदरा ऋण, कृषि ऋण, निर्यात ऋण, पीएमयुडीवाई को आगे बढ़ाते हुए वित्तीय ग्रिड स्थापित करने की आवश्यकता, बैंक करण को देश की पांच मिट्रिलियन अर्थव्यवस्था के अनुरूप बनाना आदि रहा।
इन दो दिवसीय बैठक के दौरान राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के साथ बैंकिंग का संरेखण, क्षेत्र की समस्याओं और विकास की संभावनाओं के साथ बैंकिंग का समन्वय, भारतीय विकास गाथा में सक्रिय साझेदार के रूप में सरकारी क्षेत्र के बैंकों की भूमिका ,भविष्य के लिए रोडमैप बनाने हेतु विचारों का सृजन सहित बैंकों के भीतर और बैंकों के बीच प्रदर्शन के आधार पर तुलनात्मक रैंकिंग आदि परिणामों की अपेक्षा की गई| इस दौरान हरिद्वार मंडल के पंजाब नेशनल बैंक के 86 शाखा प्रबंधकों के अतिरिक्त मंडल प्रमुख नरेंद्र कुमार, उपमंडल प्रमुख संजय कुमार गर्ग व नरेश सिंगला, सहायक महाप्रबंधक देवेंद्र सिंह भंडारी व मोनोजित मजूमदार सहित हरिद्वार एलडीएम अनिलकुमार झा ने भी अपने विचार रखे|
0 comments:
Post a Comment