Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Sunday, 11 August 2019

भारत का विरोध करते-करते PAK की हालत हुई खस्ता ,भारत में भी दामों में आया उछाल ,पर पाक लोगो की आखिर कैसे मनेगी ईद ? जाने

पाकिस्तान में भारत से आने वाली चीजों पर प्रतिबंध से महंगाई और बढ़ गई है

(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के फैसले के खिलाफ पाकिस्तान ने तगड़ा सेल्फ गोल दाग लिया है. भारत से कारोबार बंद करना अब उसे बहुत महंगा पड़ रहा है. भारत से आयात किए जाने वाले समानों पर पूरी तरह रोक लगाए जाने के बाद पाकिस्तान के बाजारों में रोजमर्रा के सामानों के दामों में आग लगी हुई है. हालत यह है कि अब वहां के लोग ईद की खरीदारी भी नहीं कर पा रहे हैं. 

दरअसल, पाकिस्तान में आम लोगों और व्यापारियों का कहना है कि इस बार ईद मनाने में मुश्किल होगी क्योंकि भारत से आने वाली चीजों पर प्रतिबंध से महंगाई और बढ़ गई है. और इस बढ़ती महंगाई से रोजमर्रा की जरूरतों का बजट बिगड़ गया है. शादियों का भी सीजन है और उस पर भी असर पड़ने की पूरी आशंका है.
उधर बाजारों से रौनक गायब है. सब्जियों के दामों में अचानक इजाफा हुआ है. टमाटर की कीमत 300 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुकी है. टमाटर के अलावा अन्य सब्जियों के दामों में इजाफे से पाकिस्तान के लोग सकते में हैं और पहले से ही महंगाई से जूझ रहे लोगों के लिए यह दोहरी मार जैसा प्रतीत हो रहा है.
इसके अलावा दूध के दाम का भी आंकड़ा 100 के पार पहले ही जा चुका है. कराची डेयरी फामर्स असोसिएशन ने कुछ दिन पहले ही दूध के दाम बढ़ा दिए थे. पाकिस्तानी अखबार 'द डॉन' की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रशासन के द्वारा तय किए गए दाम से ज्यादा ही दामों में विक्रेता दूध बेच रहे हैं.
पाकिस्तान में सोना भी अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. जो सोना इंडिया में प्रति 10 ग्राम सोना 37 हजार 900 रुपये मिल रहा है वही पाकिस्तान में यह दोगुने से भी ज्यादा पर पहुंच चुका है. बीते एक हफ्ते में पाकिस्तान में सोने की कीमत में 1750 रुपये की तेजी दर्ज की गई है. पेट्रोल और डीजल के दामों में पहले से आग लगी हुई है. 
भारत से तनाव की वजह से पाकिस्तान के शेयर बाजार को भी नुकसान पहुंचा है. अभी तक वहां बीते पांच सालों में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज हुई है. सिर्फ दो दिनों में ही कराची स्टॉक एक्सचेंज में करीब 1500 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है और निवेशकों के 7400 करोड़ पाकिस्तानी रुपये डूब चुके हैं. 
भारत के साथ व्यापार औपचारिक रूप से निलंबित करने से पाकिस्तान को अभी और नुकसान उठाना पड़ेगा क्योंकि द्विपक्षीय व्यापार में 80 फीसदी माल भारत से पाकिस्तान जाता है, जबकि पाकिस्तान से महज 20 फीसदी माल भारत आता है. इसलिए इमरान खान के फैसले से भारत को कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा | 

हाँ यदि पाकिस्तान भारत से आयत के साथ -साथ निर्यात पर भी प्रतिबन्ध लगता है तो भारत को इमरान खान के फैसले का फर्क पड़ेगा।
 दरअसल हिन्दुस्तान की जनता के लिए काम  आने वाला नमक अर्थात सेन्धा नमक जो 100 फीसदी पाकिस्तान से भारत आता है |इसके साथ -साथ पाकिस्तान से छुआरा, पिस्ता और मुन्नका भी पाकिस्तान से हिन्दुस्तान आता है | इन तमाम चीजों पर आज के हालत पर ही पडा  है |  इस वक्त भारतीय बाज़ारो में सेंधा नमक पर 5 -10 रुपये,छुआरा पर 30 -40 रुपये ,मुन्नका और पिस्ता पर 40 -50 रुपया  का असर पड़ा है | यानि ये चीजे हिन्दुस्तान में महंगी हुई है | 


Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News