*स्पर्श शाह की पिछले कुछ सालों में 130 से अधिक हड्डियां टूट चुकी हैं. हाउडी मोदी कार्यक्रम में स्पर्श प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने को लेकर काफी उत्साहित हैं।
*16 साल के स्पर्श शाह को जन्म से ही ऑस्टियोजेन्सिस इॅपरफेक्टा नामक बीमारी से है पीड़ित।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
*16 साल के स्पर्श शाह को जन्म से ही ऑस्टियोजेन्सिस इॅपरफेक्टा नामक बीमारी से है पीड़ित।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
नई दिल्ली ।अमेरिका के ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। दुनिया भर की नजर अब बस उस वक्त पर टिकी हुई हैं, जब इस कार्यक्रम की शुरुआत होगी। ह्यूस्टन के एनआरजी फुटबाल स्टेडियम में होने वाले 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम की शुरुआत एक 16 साल के भारतीय मूल के बच्चे के राष्ट्रगान से होगी।
16 साल के स्पर्श शाह को जन्म से ही ऑस्टियोजेन्सिस इॅपरफेक्टा नाम की बीमारी है। स्पर्श प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने को लेकर काफी उत्साहित हैं। स्पर्श न केवल अच्छे सिंगर हैं बल्कि मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं, जो अमेरिका के न्यू जर्सी में रहते हैं।
आपको बता दे कि स्पर्श शाह को जो ऑस्टियोजेन्सिस इॅपरफेक्टा नाम की बीमारी है, उसमें हड्डियां हल्की सी चोट में भी टूट जाती हैं। बताते हैं कि स्पर्श शाह की पिछले कुछ सालों में 130 से अधिक हड्डियां टूट चुकी हैं। डॉक्टरों के मुताबिक स्पर्श जब अपनी मां के पेट में थे, तभी उनकी 35 हड्डियां टूट गई थीं। बीमारी के कारण स्पर्श चल भी नहीं सकते हैं।
16 साल के स्पर्श के शरीर में अभी भी 100 से ज्यादा हड्डियां टूटी हुई हैं। स्पर्श अगले एमिनेम बनना चाहते हैं और एक अरब लोगों के सामने प्रदर्शन करना चाहते हैं। मार्च 2018 में रिलीज हुई 'ब्रिटल बोन रैपर' नाम की एक डॉक्यूमेंटी में स्पर्श के जीवन से जुड़ी कहानी को दिखाया गया है। इस डॉक्यूमेंट्री में ऑस्टियोजेन्सिस इॅपरफेक्टा नाम की बीमारी से लड़ने के बारे में बताया गया है।
PM मोदी से मिलने को लेकर उत्साहित हैं स्पर्शएक टीवी इंटरव्यू में स्पर्श ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने को लेकर काफी उत्साहित हैं। वह कहते हैं, "मेरे लिए यह बहुत बड़ी बात है कि मैं इतने सारे लोगों के सामने राष्ट्रगान गाने जा रहा हूं। मैं प्रधानमंत्री मोदी और वहां मौजूद 50 हजार लोगों के सामने राष्ट्रगान गाने को लेकर काफी उत्साहित हूं। '' स्पर्श ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री मोदी को मैडिसन स्क्वायर गार्डन पर देखा था, तभी से मैं उनसे मिलना चाहता हू।
0 comments:
Post a Comment