Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Sunday, 22 September 2019

अगर आपके घरों में है सिंगल यूज प्लास्टिक तो आप उन्हें फेकने की बजाय करे सजावट !आखिर कैसे ? जाने बीइंग भगीरथ टीम से

शहर की मुख्य जगहों के सौंदर्यकरण को आगे आई बीइंग भगीरथ टीम,
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

हरिद्वार। बीइंग भगीरथ की युवा टीम ने भगत सिंह चौक के आस पास सौन्दर्यकरण, सिंगल यूज प्लास्टिक बोतलों की मदद से वर्टीकल गार्डन बना कर किया । टीम के सदस्यों द्वारा वेस्ट बोतलों को इकट्ठा कर रेलवे अंडरपास की दीवारों पर पौधारोपण अभियान चलाते हुए हरिद्वार को हरा भरा बनाने की मुहिम को आगे बढ़ाया। इस दौरान टीम के वरिष्ठ सदस्य हन्नी सेनी ने कहा कि धर्मनगरी को हराभरा बनाने की बीइंग भगीरथ की यह मुहिम अवश्य ही रंग लाएगी। रानीपुर रेलवे पुलिया की दीवारों पर वेस्ट बोतलों के सहारे से दीवारों पर पौधरोपण करने से अन्य लोगों को भी जागरूकता मिलेगी।
सौंदर्यकरण अभियान प्रभारी शिवम् अरोड़ा व अभिनव ने कहा कि धर्मनगरी की भव्यता को बढ़ाने के लिए सौंदर्यकरण व पौधारोपण अभियान अवश्य चलाया जाना चाहिए। पर्यावरण को संरक्षित रखने का सबसे अच्छा उपाय पौधारोपण है। रेलवे पुलिया से हजारों की संख्या में वाहनों की आवाजाही होती है। दीवारों पर पौधे लगाए जाने से पर्यावरण को भी संतुलित रखा जा सकता है। संयोजक शिखर पालीवाल ने कहा कि वर्टिकल र्गाडन अभियान के तहत हरिद्वार के मुख्य मार्गो पर वेस्ट सामग्री का इस्तेमाल कर पौधारोपण अभियान को चलाया जा रहा है इससे पहले भी टीम ने रानीपुर मोड़ के पास वेस्ट प्लास्टिक से फेंसिंग व वर्टिकल र्गाडन बनाने का कार्य कर चुकी है जिसकी पूरे शहर ने प्रशंसा की है ।
शहर को प्लास्टिक मुक्त करने में भी यह अभियान अवश्य ही कारगर सिद्ध होगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्लास्टिक जनजागरूकता पखवाड़े भी चला रहे हैं। देश भर में प्लास्टिक के इस्तेमाल को लेकर जनजागरूकता अभियान अवश्य ही कारगर सिद्ध होंगे। कनखल पराईमरी स्कूल की प्रधानआचार्य नीरज शर्मा व रेखा मलिक ने कहा की सड़कों, चैराहों के सौन्दर्यकरण के प्लास्टिक की वन टाईम यूज बोतलों में पौधे लगाकर उनका इस्तेमाल चैराहों व सड़कों के सौन्दर्यकरण में किया जा रहा है। बीइंग भगीरथ की टीम शहर को सुन्दर बनाने की अपनी मुहिम को मुकाम तक ले जाएगी। मधु भाटिया व हितेश चौहान ने कहा पार्को के सौन्दर्यकरण में भी प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
 महाकुंभ मेले के आयोजन से पूर्व ही शहर को स्वच्छ सुन्दर व प्रदूषण मुक्त कर दिया जाएगा। जितेंद्र चौहान व सीमा चौहान ने कहा कि आपसी सहभागिता से ही शहर को स्वच्छ सुन्दर बनाया जा सकता है। अधिक से अधिक पौधारोपण अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है। वेस्ट प्लास्टिक सामग्री का सही इस्तेमाल कर शहर को सुन्दर बनाया जा सकता है। सभी को इस अभियान में सहयोग के लिए आगे आना चाहिए। इस अवसर पर इंद्रपाल शर्मा, अमित जानगिड,अनिल शर्मा, हर्षद शर्मा, अरविंद श्रीवास्तव, विपिन सैनी, धीरज भूटानी, अरविन्द आर्य, जनक सहगल, सिद्धार्थ पाण्डे, कपिल राठौर आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News