Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Monday, 16 September 2019

महाकुम्भ 2021 :प्रयाग मेला-2019 से अधिक सुविधायंे हरिद्वार मे होने वाले महाकुम्भ-2021 में होंगी उपलब्ध ,आखिर किसने कहा ? जाने

महाकुम्भ-2021 के लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल से मिले कैबिनेट मन्त्री मदन कौशिक
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा प्रयाग मेला-2019 से अधिक सुविधायंे हरिद्वार मे होने वाले महाकुम्भ-2021 में उपलब्ध कराई जायेगी।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )


हरिद्वार / नई दिल्ली । महाकुम्भ मेला 2021 हरिद्वार के सफल आयोजन के लिये उत्तराखण्ड के नगर विकास मंत्री  मदन कौशिक ने रेल मंत्री पीयूष गोयल के साथ नई दिल्ली, उद्योग भवन में बैठक की। बैठक में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि प्रयाग मेला-2019 से अधिक सुविधायंे हरिद्वार मे होने वाले महाकुम्भ-2021 में उपलब्ध कराई जायेगी।

बैठक में महाकुम्भ मेला की विशेष परिस्थितियांेे को देखते हुये हरिद्वार लाल पुल के समीप रेलवे ओवर ब्रिज की स्वीकृति प्रदान की गयी। इसके अतिरिक्त ऋषिकेश-हरिद्वार डबल लेन बनाने पर स्वीकृति प्रदान करते हुये फास्ट टैªक सर्वे करने का निर्देश दिया गया। बैठक में देहरादून, लक्सर और हरिद्वार के बीच 10 मिनट के अन्तराल में शटल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया। बैठक में वरिष्ठ रेलवे अधिकारी नीरज शर्मा को नोडल अधिकारी/कुम्भमेला अधिकारी-2021 के लिये नामित करते हुय,े महाकुम्भ मेला के कार्यों में समन्वय हेतु महाकुम्भ मेला की प्रत्येक बैठक में प्रतिभाग करने का निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त मेला प्रशासन एवं रेलवे से समन्वय करने हेतु रेलवे बोर्ड के अधिकारी और मेला प्रशासन के बीच समन्वय समिति भी स्थापित की जायेगी।

बैठक में केन्द्रीय रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने 17 सितम्बर, 2019 को संयुक्त निरीक्षण करने एवं 23 सितम्बर, 2019 हरिद्वार में रेलवे अधिकारी एवं मेला प्रशासन को समन्वय बैठक करने के लिये निर्देशित किया गया।
बैठक के दौरान नगर विकास मंत्री, मदन कौशिक ने केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल को बताया कि महाकुम्भ मेला, हरिद्वार, 2021 में क्राउड मैनेजमेंट और बेहतर यातायात प्लान के तहत श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा पर विशेष फोकस किया जाएगा। इसके लिए कुम्भ मेलाधिकारी ने अपनी टीम के साथ निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट में बताया है कि हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पुरूषार्थी मार्केट से निर्मला छावनी और प्लेटफार्म न. 01 से रेलवे रेस्ट हाउस पर फुट ओवरब्रिज की आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त ऋषिकेश रेलवे स्टेशन, ज्वालापुर, रायवाला एवं मोतीचूर पर भी 01-01 फुट ओवरब्रीज की आवश्यकता है। रेलवे स्टेशन रायवाला, लक्सर, ज्वालापुर फाटक, टिबड़ी फाटक पर अंडर पास की आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म, शौचालय बनाने की आवश्यकता है।

उन्होनें केन्द्रीय मंत्री से कहा कि यात्रियों की सुरक्षाएवं सुविधा के लिये पूरे मेले क्षेत्र मे सेक्टरध्थानाध्खोया-पाया केन्द्र में टिकट बुकिंग काउन्टर भी बनाया जायेगा एवं कुम्भ क्षेत्र के समस्त रेलवे स्टेशनांे पर मल्टी लाईट डिस्पले लगाई जायेगी। उपरोक्त तत्थों पर बैठक में सहमति दर्शायी गयी।इस अवसर पर सचिव नगर विकास शैलेश बगोली, मेला अधिकारी दीपक रावत, मेला आईजी संजय गुन्जयाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खण्डूरी, पुलिस अधीक्षक मनोज कत्याल, मेला ओ0एस0डी महेश शर्मा मौजूद थे।
इसके अतिरिक्त उत्तराखण्ड के नगर विकास मं़त्री मदन कौशिक ने केन्द्रीय जहाजरानी राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) मनसुख मांडविया से मुलाकात की।

कंेन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि ऋ़षिकेश से हरिद्वार मेला अवधि के लिये वाटर एम्बुलेंस चलाई जायेगी एवं फ्लोंटिग डिवाइस प्लेटफाॅर्म स्नान की सुविधा हेतु स्थापित होगा। खोज एवं बचाव दल के सोनार पद्वति से चित्र लेने वाला डिवाइस लगेगा। जिसके लिये सीएसआर के माध्यम से मदद की जायेगी। उन्होनंे कहा कि एक सप्ताह में मेला अधिकारी और टीम के साथ जहाजरानी के केन्द्रीय मंत्रालय के अधिकारी बैठक करेगें।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News