कुम्भ आयोजन प्रदेश सरकार के लिए यदि चुनौति है तो भी सरकार इस चुनौति का सहर्ष और शालीनता से स्वीकार करती है।
कुम्भ को उसकी गरीमा और भव्यता के साथ सम्पन्न करायेंगे।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। प्रदेष के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार पहुंच ज्वालापुर पीठ बजार निवासी अवनीष प्रेमी के आवास पर आयोजित गणेष महोत्सव में प्रतिभाग कर गणेष पूजन किया। इसके बाद उन्होंने अखाड़ा उदासीन के महंत श्रीमहंत रघुमुनि.से भेंट वार्ता की। यहां से दक्ष प्रजापति मंदिर कनखल पहुंच भगवान षिव का दुग्धाभिषेक कर पूजा-अर्चना की।
मंदिर परिसर स्थित भवन में महानिर्वाणी अखाड़ा के महाराज रवीन्द्र पुरी जी से भेंट वार्ता की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने जगद्गुरू आश्रम कनखल पहुंच कर शंकराचार्य श्री राज राजेश्वरश्रम महाराज से भेंट कीं।तत्पश्चात माया देवी मंदिर के दर्षन कर जूना अखाड़ा के महंत हरिगिरि महाराज से मुलाकात की और आषीर्वाद प्राप्त किया।
सीएम रावत ने भूपतवाला स्थित जयराम आश्रम में आयोजित ब्रम्हलीन देवंेद्रस्वरूप ब्रम्हचारी महाराज की पंद्रहवी पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजली सभा में भी प्रतिभाग किया। स्वामी देवंेद्रस्वरूप ब्रम्हचारी के षिष्य एवं जयराम आश्रम के परमाध्यक्ष ब्रहमस्वरूप ब्रम्हचारी ने यहां उनका स्वागत अभिनंदन किया। सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभा में अधिकांष मंण्डलेष्वर और महामंण्डलेष्वर उपस्थित हैं। यहां उपस्थित समस्त संत शक्ति का आर्शीवाद उनको 2021 का कुम्भ सम्पन्न कराने में एक साथ प्राप्त हुआ है। आगामी कुम्भ आयोजन प्रदेश सरकार के लिए यदि चुनौति है तो भी सरकार इस चुनौति का सहर्ष और शालीनता से स्वीकार करती है। उन्हांेने विष्वास दिलाया कि कुम्भ को उसकी गरीमा और भव्यता के साथ सम्पन्न करायेंगे। उन्होंने कहा कि जयराम आश्रम ट्रस्ट की ओर से ब्रम्हलीन स्वामी की प्रेरणा से उनके षिष्य ब्रम्हस्वरूप ब्रम्हचारी द्वारा अपने गुरू की परम्परा को आगे बढ़ाया जा रहा है जो सराहनीय कार्य है। ट्रस्ट द्वारा संचालित विद्यालयों में छात्रों को षिक्षा देकर संत परम्परा का गौरव बढ़ाया है। विद्यालयों में संस्कृतिको पुष्ट करने के लिए संस्कृत भाषा षिक्षा के लिए सरकार हमेषा हर संस्था को साथ लेकर कार्य करेगी और जिस पर सम्बधित विभागों को निर्देष भी दिये गये हैं। जयराम आश्रम संस्था की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में सवा लाख रूप्ये की धनराषि भी मुख्यमंत्री को चैक के माध्यम से प्रदान की गयी।इसअवसर पर विधायक संजय गुप्ता,स्वामी यतीष्वरानंद,आदेष चैहान,जिलाधिकारी दीपेन्द्र चैधरी,एस एस पी सेन्थिल अबुदई और संत महंत आदि मौजूद रहे ।
कुम्भ को उसकी गरीमा और भव्यता के साथ सम्पन्न करायेंगे।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। प्रदेष के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार पहुंच ज्वालापुर पीठ बजार निवासी अवनीष प्रेमी के आवास पर आयोजित गणेष महोत्सव में प्रतिभाग कर गणेष पूजन किया। इसके बाद उन्होंने अखाड़ा उदासीन के महंत श्रीमहंत रघुमुनि.से भेंट वार्ता की। यहां से दक्ष प्रजापति मंदिर कनखल पहुंच भगवान षिव का दुग्धाभिषेक कर पूजा-अर्चना की।
मंदिर परिसर स्थित भवन में महानिर्वाणी अखाड़ा के महाराज रवीन्द्र पुरी जी से भेंट वार्ता की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने जगद्गुरू आश्रम कनखल पहुंच कर शंकराचार्य श्री राज राजेश्वरश्रम महाराज से भेंट कीं।तत्पश्चात माया देवी मंदिर के दर्षन कर जूना अखाड़ा के महंत हरिगिरि महाराज से मुलाकात की और आषीर्वाद प्राप्त किया।
सीएम रावत ने भूपतवाला स्थित जयराम आश्रम में आयोजित ब्रम्हलीन देवंेद्रस्वरूप ब्रम्हचारी महाराज की पंद्रहवी पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजली सभा में भी प्रतिभाग किया। स्वामी देवंेद्रस्वरूप ब्रम्हचारी के षिष्य एवं जयराम आश्रम के परमाध्यक्ष ब्रहमस्वरूप ब्रम्हचारी ने यहां उनका स्वागत अभिनंदन किया। सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभा में अधिकांष मंण्डलेष्वर और महामंण्डलेष्वर उपस्थित हैं। यहां उपस्थित समस्त संत शक्ति का आर्शीवाद उनको 2021 का कुम्भ सम्पन्न कराने में एक साथ प्राप्त हुआ है। आगामी कुम्भ आयोजन प्रदेश सरकार के लिए यदि चुनौति है तो भी सरकार इस चुनौति का सहर्ष और शालीनता से स्वीकार करती है। उन्हांेने विष्वास दिलाया कि कुम्भ को उसकी गरीमा और भव्यता के साथ सम्पन्न करायेंगे। उन्होंने कहा कि जयराम आश्रम ट्रस्ट की ओर से ब्रम्हलीन स्वामी की प्रेरणा से उनके षिष्य ब्रम्हस्वरूप ब्रम्हचारी द्वारा अपने गुरू की परम्परा को आगे बढ़ाया जा रहा है जो सराहनीय कार्य है। ट्रस्ट द्वारा संचालित विद्यालयों में छात्रों को षिक्षा देकर संत परम्परा का गौरव बढ़ाया है। विद्यालयों में संस्कृतिको पुष्ट करने के लिए संस्कृत भाषा षिक्षा के लिए सरकार हमेषा हर संस्था को साथ लेकर कार्य करेगी और जिस पर सम्बधित विभागों को निर्देष भी दिये गये हैं। जयराम आश्रम संस्था की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में सवा लाख रूप्ये की धनराषि भी मुख्यमंत्री को चैक के माध्यम से प्रदान की गयी।इसअवसर पर विधायक संजय गुप्ता,स्वामी यतीष्वरानंद,आदेष चैहान,जिलाधिकारी दीपेन्द्र चैधरी,एस एस पी सेन्थिल अबुदई और संत महंत आदि मौजूद रहे ।
0 comments:
Post a Comment