सफलता को पाने में लंबा वक्त लगा।
मुंबई। सलमान खान ने कहा, 'फैंस और मेरे बीच एक खास रिश्ता है। 'मैंने प्यार किया' से लेकर आज तक मेरा उनके साथ एक खास जुड़ाव रहा है। मेरी फिल्में फ्लॉप हों या हिट, वे मेरे साथ हमेशा एक समान रहते हैं।"
सलमान ने कहा, 'मुझे अब इस इंडस्ट्री में काम करते हुए 30 साल हो गए। पहले वे मुझे सल्लू, सल्ले, सलमान, बंटाई जैसा नाम दिया करते थे और अब भाई या भाईजान कहकर बुलाते हैं। इस सफलता को पाने में लंबा वक्त लगा। मैं अपनी इस ग्रोथ और फैंस से बहुत खुश हूं।'
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म दबंग 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं। दबंग फ्रेंचाइजी के इस तीसरे अध्याय को और भी दमदार बनाने के लिए सलमान रात दिन एक कर रहे हैं। फिल्म में चुलबुल पांडे के किरदार को निभाने के अलावा इस बार सलमान फिल्म के सह निर्माता भी हैं।
आपको बता दे कि सलमान खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 30 साल पहले 1988 में फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से की थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। साल 1989 में सलमान की किस्मत चमकी और उन्हें फिल्म 'मैंने प्यार किया' मिली। इस फिल्म से सलमान का करियर चल निकला और आज वो बॉलीवुड के सबसे कामयाब एक्टर में से एक हैं। हाल में सलमान ने IIFA की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सफलता के साथ उन्हें किस तरह से लोगों का सपोर्ट मिला।
बीते दिनों सलमान खान का 30 साल पुराना वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में सलमान फिल्म मैंने प्यार किया के लिए ऑडिशन देते हुए नजर आ रहे थे। 'लखानी' के विज्ञापन में देखकर सूरज बड़जात्या ने उन्हें स्क्रीन टेस्ट के लिए बुलाया था।
0 comments:
Post a Comment