Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Sunday, 15 September 2019

नए एम वी एक्ट को आखिर किसने अंग्रेजों का लगान करार दिया ? जाने

सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का पुतला फूंका एवं इसे अंग्रेजों का लगान करा करार दिया।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान)

हरिद्वार। आम आदमी पार्टी जिला हरिद्वार द्वारा सड़क की खस्ताहाल व्यवस्था एवं मनमाने शुल्क को लेकर सिंहद्वार चौक पर प्रदर्शन कर  सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का पुतला फूंका एवं इसे अंग्रेजों का लगान करार दिया। आप पार्टी की जिला अध्यक्ष हेमा भंडारी के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने सिंहद्वार चौक पर एकत्रित हुए। हेमा भंडारी ने कहा नया एम वी एक्ट शुल्क के नियम 139 में यह प्रावधान है कि वाहन चालक को दस्तावेज दिखाने हेतु 15 दिन का प्रावधान है, परंतु केंद्र सरकार आम जनता को लूटने में लगी है।
सड़कें टूटी पड़ी हैं, हाईवे जाम है, पार्किंग सुविधा ना के बराबर है। अर्थव्यवस्था चौपट है, बेरोजगारी चरम पर है, छोटे एवं बड़े उद्योग जीएसटी की मार से त्रस्त हैं एवं बंद होने की कगार पर हैं। परंतु केंद्र एवं राज्य में बैठी सरकारों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती। त्रिवेंद्र सरकार पूर्व विधायकों के आवास का करोड़ों रुपया बकाया माफ कर रही है। उन्होंने कहा दूसरी तरफ देवप्रयाग में एक तरफ शराब का बॉटलिंग प्लांट खोल रही है वहीं शराब पी कर  गाड़ी चलने वालों पर 10000 का चालान कर रही है। इससे सरकार की दोहरी मानसिकता उजागर हो गई है।
जिला सचिव अनिल सती ने कहा राज्य सरकार द्वारा जुर्माने में की गई कटौती ऑनलाइन शॉपिंग में डिस्काउंट जैसी है। केंद्र सरकार द्वारा लागु किया गया एम वी एक्ट उनकी राज्य सरकारी विरोध करने पर उतारू है। उन्होंने कहा कि 'सड़क नहीं तो चालान नहीं। साथ ही कहा कि पहले सरकार अपनी कमियां को दूर करते हुए पर्याप्त मात्रा में प्रदूषण जांच केंद्र स्थापित करें। इंश्योरेंस कंपनियों पर लगाम कसे, सड़क एवं परिवहन व्यवस्था दुरुस्त करें। आम आदमी पार्टी सरकार से मांग करती है कि पहले अपनी मंत्रियों एवं विधायकों को सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य करें।
 प्रदर्शन करने वालों में जिलाध्यक्ष हेमा भंडारी, जिला सचिव अनिल सती , जिला उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह, संगठन मंत्री रणधीर सिंह, रघुवीर सिंह पंवार, अम्बरीष गिरी, अनिल कुमार, शिशु पाल सिंह नेगी, यशपाल सिंह, चौहान, शशांक गिरी, शाह अब्बास, सुरेश कुमार, वकील आज़ाद, मास्टर सत्यपाल सिंह, सुल्तान एडवोकेट, अकरम,ललित वालिया, रोशन टाँगरी, भास्कर आनंद,  सतीश कुमार, सतीश सिंह, मदन पाल, संजय, हरपाल, शाहीन अशरफ,जफर भारती, विजय गुप्ता, राकेश, सतीश कुमार, नम्रता सरकार, संजीव चौहान, नाज़िम खुरेशी, भारत, शेर सिंह, रोहित, मोहित, दीपक, अभिषेक, संगीता, कामनी, सोनी, सुषमा, नीलम उपस्थित रहे।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News