सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का पुतला फूंका एवं इसे अंग्रेजों का लगान करा करार दिया।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान)
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी जिला हरिद्वार द्वारा सड़क की खस्ताहाल व्यवस्था एवं मनमाने शुल्क को लेकर सिंहद्वार चौक पर प्रदर्शन कर सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का पुतला फूंका एवं इसे अंग्रेजों का लगान करार दिया। आप पार्टी की जिला अध्यक्ष हेमा भंडारी के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने सिंहद्वार चौक पर एकत्रित हुए। हेमा भंडारी ने कहा नया एम वी एक्ट शुल्क के नियम 139 में यह प्रावधान है कि वाहन चालक को दस्तावेज दिखाने हेतु 15 दिन का प्रावधान है, परंतु केंद्र सरकार आम जनता को लूटने में लगी है।
सड़कें टूटी पड़ी हैं, हाईवे जाम है, पार्किंग सुविधा ना के बराबर है। अर्थव्यवस्था चौपट है, बेरोजगारी चरम पर है, छोटे एवं बड़े उद्योग जीएसटी की मार से त्रस्त हैं एवं बंद होने की कगार पर हैं। परंतु केंद्र एवं राज्य में बैठी सरकारों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती। त्रिवेंद्र सरकार पूर्व विधायकों के आवास का करोड़ों रुपया बकाया माफ कर रही है। उन्होंने कहा दूसरी तरफ देवप्रयाग में एक तरफ शराब का बॉटलिंग प्लांट खोल रही है वहीं शराब पी कर गाड़ी चलने वालों पर 10000 का चालान कर रही है। इससे सरकार की दोहरी मानसिकता उजागर हो गई है।
जिला सचिव अनिल सती ने कहा राज्य सरकार द्वारा जुर्माने में की गई कटौती ऑनलाइन शॉपिंग में डिस्काउंट जैसी है। केंद्र सरकार द्वारा लागु किया गया एम वी एक्ट उनकी राज्य सरकारी विरोध करने पर उतारू है। उन्होंने कहा कि 'सड़क नहीं तो चालान नहीं। साथ ही कहा कि पहले सरकार अपनी कमियां को दूर करते हुए पर्याप्त मात्रा में प्रदूषण जांच केंद्र स्थापित करें। इंश्योरेंस कंपनियों पर लगाम कसे, सड़क एवं परिवहन व्यवस्था दुरुस्त करें। आम आदमी पार्टी सरकार से मांग करती है कि पहले अपनी मंत्रियों एवं विधायकों को सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य करें।
प्रदर्शन करने वालों में जिलाध्यक्ष हेमा भंडारी, जिला सचिव अनिल सती , जिला उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह, संगठन मंत्री रणधीर सिंह, रघुवीर सिंह पंवार, अम्बरीष गिरी, अनिल कुमार, शिशु पाल सिंह नेगी, यशपाल सिंह, चौहान, शशांक गिरी, शाह अब्बास, सुरेश कुमार, वकील आज़ाद, मास्टर सत्यपाल सिंह, सुल्तान एडवोकेट, अकरम,ललित वालिया, रोशन टाँगरी, भास्कर आनंद, सतीश कुमार, सतीश सिंह, मदन पाल, संजय, हरपाल, शाहीन अशरफ,जफर भारती, विजय गुप्ता, राकेश, सतीश कुमार, नम्रता सरकार, संजीव चौहान, नाज़िम खुरेशी, भारत, शेर सिंह, रोहित, मोहित, दीपक, अभिषेक, संगीता, कामनी, सोनी, सुषमा, नीलम उपस्थित रहे।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान)
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी जिला हरिद्वार द्वारा सड़क की खस्ताहाल व्यवस्था एवं मनमाने शुल्क को लेकर सिंहद्वार चौक पर प्रदर्शन कर सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का पुतला फूंका एवं इसे अंग्रेजों का लगान करार दिया। आप पार्टी की जिला अध्यक्ष हेमा भंडारी के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने सिंहद्वार चौक पर एकत्रित हुए। हेमा भंडारी ने कहा नया एम वी एक्ट शुल्क के नियम 139 में यह प्रावधान है कि वाहन चालक को दस्तावेज दिखाने हेतु 15 दिन का प्रावधान है, परंतु केंद्र सरकार आम जनता को लूटने में लगी है।
सड़कें टूटी पड़ी हैं, हाईवे जाम है, पार्किंग सुविधा ना के बराबर है। अर्थव्यवस्था चौपट है, बेरोजगारी चरम पर है, छोटे एवं बड़े उद्योग जीएसटी की मार से त्रस्त हैं एवं बंद होने की कगार पर हैं। परंतु केंद्र एवं राज्य में बैठी सरकारों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती। त्रिवेंद्र सरकार पूर्व विधायकों के आवास का करोड़ों रुपया बकाया माफ कर रही है। उन्होंने कहा दूसरी तरफ देवप्रयाग में एक तरफ शराब का बॉटलिंग प्लांट खोल रही है वहीं शराब पी कर गाड़ी चलने वालों पर 10000 का चालान कर रही है। इससे सरकार की दोहरी मानसिकता उजागर हो गई है।
जिला सचिव अनिल सती ने कहा राज्य सरकार द्वारा जुर्माने में की गई कटौती ऑनलाइन शॉपिंग में डिस्काउंट जैसी है। केंद्र सरकार द्वारा लागु किया गया एम वी एक्ट उनकी राज्य सरकारी विरोध करने पर उतारू है। उन्होंने कहा कि 'सड़क नहीं तो चालान नहीं। साथ ही कहा कि पहले सरकार अपनी कमियां को दूर करते हुए पर्याप्त मात्रा में प्रदूषण जांच केंद्र स्थापित करें। इंश्योरेंस कंपनियों पर लगाम कसे, सड़क एवं परिवहन व्यवस्था दुरुस्त करें। आम आदमी पार्टी सरकार से मांग करती है कि पहले अपनी मंत्रियों एवं विधायकों को सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य करें।
प्रदर्शन करने वालों में जिलाध्यक्ष हेमा भंडारी, जिला सचिव अनिल सती , जिला उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह, संगठन मंत्री रणधीर सिंह, रघुवीर सिंह पंवार, अम्बरीष गिरी, अनिल कुमार, शिशु पाल सिंह नेगी, यशपाल सिंह, चौहान, शशांक गिरी, शाह अब्बास, सुरेश कुमार, वकील आज़ाद, मास्टर सत्यपाल सिंह, सुल्तान एडवोकेट, अकरम,ललित वालिया, रोशन टाँगरी, भास्कर आनंद, सतीश कुमार, सतीश सिंह, मदन पाल, संजय, हरपाल, शाहीन अशरफ,जफर भारती, विजय गुप्ता, राकेश, सतीश कुमार, नम्रता सरकार, संजीव चौहान, नाज़िम खुरेशी, भारत, शेर सिंह, रोहित, मोहित, दीपक, अभिषेक, संगीता, कामनी, सोनी, सुषमा, नीलम उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a Comment