आंध्र प्रदेश में राज्य में टीडीपी कार्यकर्ताओं पर सत्ताधारी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की कथित शह पर हो रहे हमलों के खिलाफ चंद्रबाबू नायडू आज विरोध मार्च निकालने वाले थे।
हैदराबाद। (TDP) तेलुगु देशम पार्टी के मुखिया और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और उनके बेटे नारा लोकेश को राज्य सरकार ने नजरबंद कर दिया है । दरअसल चंद्रबाबू नायडू राज्य में टीडीपी कार्यकर्ताओं पर सत्ताधारी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की कथित शह पर हो रहे हमलों के खिलाफ आज (11 सितंबर) विरोध मार्च निकालने वाले थे ।
इसे देखते हुए प्रशासन ने राज्य में नरसरावपेटा, सत्तनपल्ले, पालनाडु और गुरजला इलाके में धारा 144 लागू कर दी है । टीडीपी काडर को किसी तरह के प्रदर्शन से रोकने के खिलाफ चंद्रबाबू नायडू ने राज्य भर में 12 घंटे की भूख हड़ताल का आह्वान किया है ।
राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौतम सांवग ने मंगलवार को इलाके में धारा 144 लागू करने का ऐलान करते हुए कहा था कि किसी भी तरह की बैठक, रैली या विरोध मार्च की इजाजत नहीं होगी ।
0 comments:
Post a Comment