जिला अध्यक्ष हेमा भंडारी ने किया जिला कार्यकारिणी का विस्तार
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार | आम आदमी पार्टी जिला हरिद्वार कार्यकारिणी की पहली बैठक जिला प्रेस क्लब हरिद्वार में रखी गयी | बैठक की अध्यक्षता पार्टी जिला अध्यक्ष हेमा भंडारी एवम संचालन जिला सचिव अनिल सती ने किया | जिसमे जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जिला अध्यक्ष हेमा भंडारी ने जिला संघठन मंत्री पद पर रणधीर सिंह , जिला कोशाध्यक्ष पद पर अम्बरीष गिरी , सोशल मीडिया प्रभारी कपिल पाल की नियुक्त किया एवम जिला कार्यकारिणी सदस्य रघुवीर सिंह पंवार, यशपाल सिंह चौहान , दीपक भारद्वाज, शाहीन अशरफ, शिशु पाल सिंह नेगी, भास्कर आनंद , ललित वालिया, अकरम ओर मोहममद सुल्तान की नियुक्ति की एवम हरिद्वार जोन में आने वाली चार विधानसभाओ में हरिद्वार में सुरेश कुमार, ज्वालापुर में वकील हरिद्वार ग्रामीण में यशपाल चौहान एवम रानीपुर में अनिल कुमार को विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया |
इसके अलावा जिला अनुशासन समिति एवम मार्गदर्शक मंडल पदों पर मनोज द्विवेदी, ब्रह्म पाल सिंह चौहान, प्रमोद वर्मा, रोशन लाल तांगड़ी, वेदपाल को मुख्य रूप से नियुक्त किया एवम प्रस्ताव बनाकर प्रदेश संचालन समिति के पास भेजा गया सभी विधानसभा प्रभारियों को 15 दिवस के भीतर अपनी विधानसभा कार्यकारिणी बनाकर देने को कहां गया |
प्रेस क्लब हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश से प्रदेश उपाद्यक्ष सारिक अफरोज मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कुछ नए सदस्यों ने भी पार्टी की सदस्यता ली।
0 comments:
Post a Comment