Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Sunday, 1 September 2019

बीइंग भगीरथ के प्रयासो के बढ़ते कदम ,महिलाओ की सहभागिता भी बढ़ी ,जो नितांत आवश्यक,आखिर कैसे ? जाने

गंगा स्वच्छता में महिलाओं की सहभागिता नितांत आवश्यक : शिखर पालीवाल
( सृष्टि पाण्डेय )   

हरिद्वार । बीइंग भगीरथ की  राजा भगीरथ की कदम लगातार  गंगा सफाई की तरफ बढ़ते जा रहे है | अंतर सिर्फ इतना कि राजा भगीरथ ने गंगा मइया को पृथ्वी पर लाने का कार्य किया तो बीइंग भगीरथ आज उस पतित पावनी  माँ गंगा को निर्मल करने का कार्य कर रहे है | जिससे की माँ गंगा निर्मल व् अविरल कल-कल करती हुई प्रवाहित होते हुए मनुष्य के पापो को धोने का कार्य कर मुक्ति प्रदान कर सके | बीइंग भगीरथ टीम का इस अथक प्रयास में जब जननी अर्थात महिलाओ की सहभागिता होने से माँ गंगा की महिमा और अधिक बढ़ जाती है |
बीइंग भगीरथ ऊर्जावान युवा टीम ने इनरवील क्लब के साथ दिव्यांग घाट पर फैली गंदगी एकत्र  कल स्वच्छता अभियान चलाया। संयोजक शिखर पालीवाल ने क्षेत्र की जनता से आह्वान करते हुए कहा कि मैले वस्त्र, पोलीथीन गंगा में ना फेंके । मां गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने में सभी को अपनी सहभागिता निभानी चाहिए । उन्होंने कहा गंगा स्वच्छता में महिलाओं माताओं बहनों की सहभागिता से अभियान प्रभावी रूप से जन जन से जुड़ रहाहै ।
गंगा स्वच्छता अभियान हर हाल में सफल हो सकता है यदि प्रत्येक नागरिक अपनी जिम्मेदारी को निभाए और गंगा को निर्मल रखने के अभियान में हाथ बढ़ाएं तो उद्गम स्थल से हरिद्वार तक गंगा स्वच्छ रखने से कोई नही रोक सकता एक प्रयास भर जागरूकता चलाने से हमारा अभियान पूरी तरह से सफल हो सकता है।
 बीइंग भगीरथ की टीम नियमित रूप से गंगा घाटों पर सफाई अभियान को चला रही है । पंकज त्यागी नीरज मलिक ने कहा कि गंगा के किनारों पर गंदगी ना फेंके पार्किंग स्थलों को स्वच्छ रखने में अपना योगदान अवश्य देना चाहिए श्रमदान करने से ही गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाया जा सकता है सेवा भाव से ही गंगा स्वच्छ निर्मल व अविरल बनाई जा सकती है आम लोगों के साथ-साथ व्यापारी सामाजिक संस्थाएं अखाड़ों के आश्रम में निवास कर रहे गंगा स्वच्छता के लिए एकजुट होकर लोगों में जनचेतना फैलाए।  गंगा हमारी आस्था की केंद्र बिंदु है लाखों करोड़ों श्रद्धालु गंगा भक्त मां गंगा को आचमन करते हैं हमारा नैतिक कर्तव्य बनता है कि गंगा घाटों को निर्मल स्वच्छ बनाएं जिसमें देश दुनिया में धर्म नगरी की पहचान को आलौकिक दर्शाया जा सके ।
उन्होंने शासन प्रशासन से भी मांग की है गंगा के किनारों पर वृद्ध स्तर से सफाई अभियान चलाया जाए जिससे गंगा को मेला होने से बचाया जा सके । विनीता ने बताया क्लब की सभी महिलाएँ उत्साहित हैं और बीइंग भगीरथ अभियान से प्रभावित होकर आज इससे जुड़े हैं। जितेंद्र चौहान ने दिव्यांग घाट के आसपास के व्यापारियों से गंगा सफाई में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि गंगा को स्वच्छ रखना सभी की नैतिक जिम्मेदारी है सभी को बीइंग भागीरथ टीम द्वारा चलाए जा रहे गंगा स्वच्छता अभियान से जुड़कर गंगा को निर्मल अविरल बनाए रखने में सहयोग करना चाहिए।
इस अवसर पर मधु भाटिया जनक सहगल रुचिता उपाध्याय पंकज त्यागी आदित्य भाटिया विपिन सैनी राहुल गुप्ता शिवम चौहान भूपेश पांडे अमित जांगिड़ वरदा अभिनव इंद्रपाल सिंह चेतना भाटिया रेखा मलिक प्रीति गुप्ता गीता जी इंदु मिश्रा मोनिका अरोड़ा नीलम ननकानी विनीता गुनियाल नीरज शर्मा धीरज भूटानी दिव्यांशु विपिन शर्मा रवि कश्यप आदि ने श्रमदान किया |
News 1 Hindustan परिवार की तरफ से  बीइंग भगीरथ के अथक प्रयासों की शुभकामनाएं  | 
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News