मोबाइल छीनकर भागने वाला आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार । ट्यूशन जा रहे छात्र के हाथ से स्कूटी सवार दो युवक मोबाइल छीनकर भाग निकले। पुलिस ने उनकी घेराबंदी कर एक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा पकड़ से बाहर है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार थाना कनखल में प्रभात कुमार पुत्र सुशील कुमार निवासी ऋषिकुल नई बस्ती अपने बेटे आयुष को ट्यूशन छोड़ने के लिए जा रहा था। रानीपुर मोड़ के पास में पीछे से स्कूटी पर आए दो टप्पेबाज उसके बेटे आयुष के हाथ से मोबाइल छीनकर भाग निकले, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलने पर पुलिस ने मोबाइल छीनने वालों की तलाश की। जिस पर स्कूटी समेत एक युवक छीने गए मोबाइल के पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पूछताछ में उसने अपना नाम शुभम पुत्र सूरज निवासी खड़खड़ी बताया है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसका चालान कर दिया। उसके दूसरे साथी की पुलिस तलाश की जा रही है। वह सिडकुल क्षेत्र का रहने वाला बताया गया है।
0 comments:
Post a Comment