ग्रैंड पेरेंट्स की अहमियत बताने के लिए ‘ग्रैंड पेरेंट्स डे’ धूमधाम से मनाया
हरिद्वार । सेनफोर्ट स्कूल ज्वालापुर बच्चों को ग्रैंड पेरेंट्स की अहमियत बताने के लिए ‘ग्रैंड पेरेंट्स डे’ धूमधाम से मनाया गया। स्कूलों में आयोजित कार्यक्रम में ग्रेंड पेरेंट्स ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। मजेदार एक्टिविटीज करवाने के साथ ही लगातार बदल रहे विचारों पर भी उन्होंने अपने विचार रखे। ग्रेंड पेरेंट्स डे पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों ने अपने ग्रेंड पेरेंट्स के लिए रंगारंग कल्चरल कार्यक्रम पेश कर सभी का मनोरंजन किया। साथ ही दादा-दादी, नाना-नानी से मिलने वाले अथाह प्यार देखरेख के बारे में भी अपने विचार रखे।
ग्रैंडपेरेंट्स ने पुराने गानों पर थिरकाए पैर, खेला गेम्स। कार्यक्रम में सिर्फ बच्चों ने ही नहीं बल्कि दादा-दादी, नाना-नानी ने भी जमकर मजा किया। प्रोग्राम की शुरूआत ग्रेंड पेरेंट्स द्वारा बच्चों को दिए जाने वाले प्यार देखभाल को समर्पित भाषण के साथ किया गया। इसमें ग्रेंडपेंरेंट्स की महत्ता के बारे में भी बच्चों को बताया गया।
इस अवसर पर इस अवसर पर स्कूल की डायरेक्टर दीप्ति वार्ष्णेय ने बताया की इस अवसर पर सभी बच्चों के नाना नानी और दादा दादी को आमंत्रित किया गया था। बच्चों के ग्रैंड पेरेंट्स का बड़े उत्साह के साथ स्वागत किया गया। नन्हे-मुन्ने बच्चों उदयन, ओम, काशवी, आरव, अस्मिता, वैदिक, हर्षिका, शिवांश, दिव्यश, अडविका, विहान, शौर्य, आरना ने नानी तेरी मोरनी को मोर ले गया। इसके बाद बच्चों ने दादी अम्मा मान जाओ गाकर मनोरंजन किया।
ग्रेंड पेरेंट्स के लिए कई तरह की गेम्स भी आयोजित की गई। दादा दादी की वेशभूषा में बच्चे बड़े ही मनमोहक लग रहे थे। बच्चों ने ग्रैंडपेरेंट्स की भावनाओं का ध्यान रखते हुए इस आयोजन को विशेष रूप देने के लिए राधा कृष्ण का कीर्तन आयोजन भी किया। उसके बाद ग्रैंडपेरेंट्स के साथ शिक्षकों द्वारा फूलों की होली खेलने का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की सभी अध्यापिकाओं का सहयोग रहा।
0 comments:
Post a Comment