Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Monday, 16 September 2019

सीरियल अटैक की चौथी कड़ी में स्वयं मुख्यमन्त्री के झारखण्ड दलाली प्रकरण की जाँच कब ....... जाने

 कुटुम्ब के रिश्वत/डील मामलों के स्टिंग ने प्रदेश को किया था शर्मशार।
परिजनों/रिश्तेदारों के खातों में हुआ था दलाली का पैसा ट्रँास्फर।
अपर पुलिस महानिदेशक से की गयी थी मोर्चा द्वारा जाँच की माँग।
(ब्यूरो, न्यूज़ 1 हिंदुस्तान)
देहरादून-वाराणसी​ जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने बयान जारी कर कहा कि मुख्यमन्त्री त्रिवेन्द्र रावत के बयान ‘‘भ्रष्टाचार है तो तुरन्त बतायें’’ की कड़ी में मोर्चा द्वारा सीरियल अटैक किये जाने की घोषणा की गयी थी।
उक्त मामले में चौथा अटैक करते हुए नेगी ने कहा कि मुख्यमन्त्री त्रिवेन्द्र रावत द्वारा झारखण्ड प्रदेश प्रभारी रहते हुए एक भाजपा कार्यकर्ता को गौसेवा आयोग का अध्यक्ष बनवाये जाने की एवज में 25 लाख रूपया लगभग बाकायदा परिजनों एवं रिश्तेदारों के खातों में ट्रांस्फर हुआ, जिसकी पुष्टि सी0एम0 रावत के सोशल मीडिया एकाउण्ट से हुई थी। उक्त मामले को लेकर एक समाचार चैनल  के सी0ई0ओ0 द्वारा सार्वजनिक तौर पर सोशल मीडिया में प्रसारित/प्रचारित किये गये तथा इनके कुटुम्ब से जुडे अवैध डील/दलाली के स्टिंग वीड़ियो भी देश भर में प्रसारित किये गये, जिससे प्रदेश की छवि को धब्बा लगा।
मोर्चा  द्वारा 05.02.2019 को उक्त स्टिंग वीड़ियो एवं मुख्यमन्त्री द्वारा की गयी भाजपा कार्यकर्ता से दलाली के मामले में कार्यवाही को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक, लाॅ एण्ड आॅर्डर को भी ज्ञापन सौंपा था, लेकिन दबाव के कारण आज तक मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई।
मोर्चा सी0एम0 त्रिवेन्द्र सिंह से माँग करता है कि वे स्वयं व अपने कुटुम्ब के दलाली/स्टिंग मामले में कब कार्यवाही करेंगे !




Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News